/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/fact-check2-69.jpg)
Gyanveer Yojana( Photo Credit : social media )
हाल में आई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में भारी विरोध हुआ. युवाओं के लिए लाई यह स्कीम सेना में बड़े बदलाव लाने वाली है. इस स्कीम से युवा अग्निवीर बनकर चार साल के लिए सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंगे. इस बीच स्कीम के नाम से मिलती हुई एक और स्कीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसका नाम प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना दिया गया है. ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3400 मिलेंगे. इस स्कीम की पड़ताल जब पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने की तो उसने पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने आगह किया है कि इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी को साझा न करें. ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें.
दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3400 दिए जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
▶️ ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें। pic.twitter.com/dWFVCR3rFv
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 5, 2022
पीआईबी ने कहा है कि इस तरह के संदेश से सतर्क रहें. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. भारत सरकार की ओर से इस तरह का कोई संदेश नहीं मिला है. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @पीआईबी फैक्ट चेक पर जाना होगा. पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक जानकारियां सामने आई हैं. इसमें 2.5 लाख रुपए सीधे अकाउंट में डाले जाने का दावा किया गया था. इस दावे को भी पीआईबी ने गलत बताया था.
Source : News Nation Bureau