/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/notes-13.jpg)
new guidelines( Photo Credit : @ani)
सोशल मीडिया (Social Media) पर आरबीआई (RBI) की ओर से जारी एक मैसेज के जरिए यह संदेश दिया गया है कि अगर नोट पर आप कुछ लिखते हैं, तो यह आमान्य घोषित कर दिया जाएगा. इस संदेश में कहा गया है कि आरबीआई की नई गाइडलाइन के अनुसार नोट पर कुछ लिखा होने पर उसे अवैध घोषित कर दिया जाएगा. जैसा डॉलर में होता है. जिस तरह से डॉलर पर कुछ लिखने पर वह अपने आप इनवेलिड हो जाता है और उसे वैध नहीं माना जाता है, उसी तरह से अब भारतीय नोट के साथ भी होगा. इस मैसेज में कहा गया है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि लोग इस सच्चाई को जानकर सतर्क हो जाएं. इस संदेश को पीआईबी फैक्ट चेक ने जांचा तो पाया कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है.
Does writing anything on the bank note make it invalid❓#PIBFactCheck
✔️ NO, Bank notes with scribbling are not invalid & continue to be legal tender
✔️Under the Clean Note Policy, people are requested not to write on the currency notes as it defaces them & reduces their life pic.twitter.com/V8Lwk9TN8C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 8, 2023
बैंक नोट पर लिखने से यह अमान्य नहीं होता है. लिखे हुए बैंक नोट अभी भी मान्य हैं और वैध मुद्रा बने रहेंगे. हालांकि स्वच्छ नोट नीति के तहत, लोगों से अनुरोध है कि वे करेंसी नोटों पर कुछ न लिखें क्योंकि यह उन्हें खराब करता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है. पीआईबी ने इस मैसेज को ट्वीट करके शेयर किया है. उसका कहना है कि इस तरह के मैसेज पर ज्यादा ध्यान न दिया जाए. इसे बिल्कुल भी शेयर करने की आवश्यकता नहीं है. इस तरह के संदेश से जनता के बीच भ्रम की स्थिति बनती है. इससे बाजार के साथ आम जनजीवन पर भी असर पड़ता है.
Source : News Nation Bureau