logo-image

क्या पैन अपडेट न करने पर बंद होगा SBI अकाउंट? जानें पूरा सच 

पीआईबी फैक्ट चेकर ने इसकी सच्चाई पता लगाई तो पाया कि इस संदेश के जरिए बड़ी साजिश रचि जा रही है

Updated on: 06 Nov 2022, 03:18 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फर्जी संदेश इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस संदेश में आपके अकाउंट को बंद करने की बात कहकर कई जानकारियां मांगी जा रही हैं. स्कैमर्स एक लिंक देकर लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी देने की बात कह रहे हैं. गौरतलब है  कि एसबीआई (SBI) के नाम से जारी एक फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को अवरुद्ध होने   से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है. ️ऐसा न करने पर अकाउंट बंद करने की बात कही जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेकर (PIB Fact Checker) ने इसकी सच्चाई पता लगाई तो पाया कि इस संदेश के जरिए बड़ी साजिश रचि जा रही है.

 

लोगों के पैन नंबर मांग कर खातों को हैक करने की कोशिश हो सकती है. पीआईबी ने इस संदेश को सांझा करते हुए इससे दूर रहने को कहा है. उसने आम जनता से अपील की है कि वह अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब    न दें. इस फर्जी संदेश में लिखा है कि डियर कस्टमर योर यूनो अकाउंट इस क्लोज. अभी जल्द हमसे मिलें और अपने पैन नंबर और जानकारियों को अपडेट करें. इसके ​नीचे एक लिंक दिया गया है. पीबीआईबी का कहना है कि एसबीआई कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल को मैसेज के जरिए नहीं मंगता है.