/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/07/fact-check-74.jpg)
fact check ( Photo Credit : social media )
इन दिनों सोशल मीडिया एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एटीएम से चार से अधिक बार कैश निकालने पर अकाउंट से 173 रुपये काटे जाएंगे. इस मैसज को ट्वीटर पर शेयर किया गया है. इसमें कहा गया कि एटीएम (ATM) से चार बार कैश निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर 173 रुपये वसूले जाएंगे. यह नियम एक जून से लागू हैं. इस मैसेज में सरकार की कार्यशैली को लेकर कोसा जा रहा है. महंगाई की दुहाई दी जा रही है. मगर जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संदेश को जांचा तो पाया कि यह फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि अपने बैंक से हर माह पांच फ्री ट्रांसजेक्शन किए जा सकते हैं. इसके बाद के ट्रांसजेक्शन में अधिकतम 21 रुपये कटेंगे. इसमें कोई टैक्स अलग से नहीं देना होगा.
दावा: ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं।
▶️इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
🔗https://t.co/nkl0LBZOHNpic.twitter.com/XhwH8trGYf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2022
पीआईबी ने वायरल संदेश को लेकर एक अधिकारिक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में लिखा है कि इस वायरल संदेश में जो दावा किया है वह पूरी तरह से गलत है. पीआईबी टीम का कहना है कि इस तरह के संदेशों से दूर रहें, मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के संदेशों को आगे न बढ़ाया जाए. इस तरह के संदेश आम जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं.
Source : News Nation Bureau