पानी लिए 'मौत' से जूझती महिलाएं, न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं सिर पर मटके रखकर ख़तरनाक पुल पार करती नज़र आ रही हैं. ये पुल महज लकड़ी की एक बल्ली से बना है.

author-image
Sunder Singh
New Update
nashik

factcheck( Photo Credit : NEWS NATION)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं सिर पर मटके रखकर ख़तरनाक पुल पार करती नज़र आ रही हैं. ये पुल महज लकड़ी की एक बल्ली से बना है.  अगर महिलाएं जरा भी चूकी तो जान तक जा सकती है. दावा है कि ये महिलाएं रोजाना इसी तरह ख़तरनाक पुल पर चलकर पानी लाती हैं.  इस दौरान इन्हें 25 फीट गहरी नदी के ऊपर से गुजरना होता है. दावे के मुताबिक वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-"महाराष्ट्र के नासिक में आदिवासी महिलाओं को 25 फीट गहरी नदी के तल के ऊपर से लकड़ी के डंडे पर चलकर पीने का पानी लाने के लिए सिर पर रोज बर्तन ढोना पड़ता है.  न्यू इंडिया में आदिवासी इलाकों को बयां करता वास्तवित वीडियो है.

Advertisment

पड़ताल
चूंकि वीडियो नासिक का बताया जा रहा है, इसलिए हमने मराठी भाषा में इस वीडियो को लेकर जानकारी जुटाई तो मराठी में छपी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो की लोकेशन त्र्यंबकेश्वर का खरशेत बताई गई.  ये पहला क्लू मिलने के बाद हमारे स्थानीय संवाददाता मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वायरल वीडियो खरशेत ग्राम पंचायत का है. जहां 25 छोटी-छोटी बस्तियां हैं. इन बस्तियों में 300 के करीब आदिवासी रहते हैं.  यूं तो इन बस्तियों के करीब नदी बहती हैं, लेकिन नदी का पानी बेहद गंदा है.  इस वजह से आदिवासी महिलाओं को नदी पार करके झरने से पीने का साफ पानी लाना पड़ता है. नदी पार करने के लिए कोई पुल नही हैं. ग्रामीणों ने ही बल्ली के अस्थाई पुल का निर्माण किया है.

publive-image

publive-image

वायरल वीडियो को लेकर हमने स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा तो पता चला कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है और नदी के दोनों छोर जोड़ने के लिए अब लोहे के पुल का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों ने लोकेशन का मुआयना भी किया है. इस तरह हमारी पड़ताल में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा सही पाया गया है. ये वीडियो हाल-फिलहाल का ही है और प्रशासन ने अब इसपर एक्शन ले लिया है.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा करता वीडियो 
  • वीडियो में दो महिलाएं सिर पर मटके रखकर ख़तरनाक पुल पार करती नज़र आ रही हैं
  • दावा है कि महिलाएं रोजाना इसी पुल से पानी भरकर गुजरती हैं 

Source : Vinod kumar

letest news truth of women who beat death Breaking news factcheck news trending news
      
Advertisment