आसमान में उड़ते इंसान के निकले प्राण, पड़ताल में सामने आया सच

सोशल मीडिया पर चालीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख़्स हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है. इसने अपने दोनों हाथ से एक रस्सी पकड़ रखी है.

सोशल मीडिया पर चालीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख़्स हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है. इसने अपने दोनों हाथ से एक रस्सी पकड़ रखी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
hanging in the sky

factcheck( Photo Credit : News Nation)

सोशल मीडिया पर चालीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख़्स हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है. इसने अपने दोनों हाथ से एक रस्सी पकड़ रखी है. दावा किया जा रहा है कि एक पतंग इसे सैकड़ों फीट ऊंचाई तक उड़ा ले गई. फिर अचानक डोर छूटने से ये शख़्स जमीन पर गिर गया और इसकी जान चली गई. वायरल वीडियो श्रीलंका के जाफना का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-"नाटकीय वीडियो में जाफना इलाके में एक युवक पतंग के साथ हवा में उड़ता दिख रहा है.

Advertisment

पड़ताल
चूंकि इस युवक के ऊंचाई से गिरकर मरने का दावा किया जा रहा है. लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, इसलिए हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की. गूगल रिवर्स इमेज टूल पर वीडियो का स्क्रीनशॉट सर्च किया तो हमें एक वैरिफाई ट्वीटर हैंडल 'श्रीलंका ट्वीट' से किया गया एक पोस्ट मिला. इसमें युवक के हवा में लटकने की वजह पतंग बताई गई. साथ ही लिखा गया कि 30 फीट ऊंचाई से कूदने पर युवक घायल हो गया.

publive-image

श्रीलंका ट्वीट हमें जो जानकारी मिली, उसकी पुष्टि इंटरनेट पर मौजूद कई मीडिया रिपोर्ट्स से भी मिल गई. पता चला कि वीडियो श्रीलंका के जाफना का ही है, जहां थाई पोंगल के मौके पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक युवक पतंग की डोर के साथ करीब 30 फीट तक ऊंचा उठ गया. पतंग उड़ाने वाली रस्सी जूट की बनी थी इसलिए रस्सी नहीं टूटी, लेकिन पतंग उड़ा रहे छह लोगों ने डोर खींचकर पतंग को नीचे किया. जिसके बाद युवक ने जमीन पर छलांग लगा दी. हादसे में युवक घायल हो गया.

publive-image

इस तरह हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा आधा सही और आधा गलत पाया गया है. ये बात सही है कि युवक पतंग के साथ काफी ऊंचाई तक उड़ गया था. लेकिन ये बात गलत है कि नीचे गिरने से इसकी मौत हो गई. इस तरह न्यूज नेशन की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 40 सैकेंड का वीडियो 
  • वीडियो में हवा में लटका एक शख्स दिखाई पड़ रहा है 
  • अचानक डोर छूटने से ये शख़्स जमीन पर गिर जाता है  

Source : Vinod kumar

letest news person hanging in the sky What is the truth factcheck news breking news news-nation trending news the person hanging india-news khabar jra hatke
Advertisment