Advertisment

पेट्रोल पंप के कर्मचारी की LIVE किडनैपिंग, न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया सच

फिल्मी स्टाइल पर किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में पेट्रोल भरवाने आए लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारी को ही अगवा कर लेते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस कर्मचारी का अपहरण महंगा पेट्रोल देने की वजह से किया गया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
f1

factcheck( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

फिल्मी स्टाइल पर किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में पेट्रोल भरवाने आए लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारी को ही अगवा कर लेते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस कर्मचारी का अपहरण महंगा पेट्रोल देने की वजह से किया गया है. वीडियो भारत का ही बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है की अपहरण का एक ऐसा वीडियो देख कर हो जाएंगे खामोश, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल".. न्यूज नेशन की टीम ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए रिसर्च किया तो सच्चाई सामने आने में देर न लगी.

यह भी पढें :कैमरे में क़ैद नकली नोट छापने का पाकिस्तानी कारखाना- न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया सच

पड़ताल
इसमें कोई शक नहीं कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और करीब-करीब हर जगह शतक लगा चुका है.. लेकिन पेट्रोल महंगा होने पर किसी पंप कर्मचारी का ही किडनैप कर लिया जाए, ये बात समझ से परे हैं. पड़ताल की पहली कड़ी में हमने वीडियो से ही क्लू तलाशा तो अरबी में लिखी कार की नंबर प्लेट से पहला क्लू मिला.. जिसके बाद हमने कुछ की-वर्ड्स को अरबी में ट्रांसलेट करके इंटरनेट पर सर्च किया तो एक मीडिया रिपोर्ट मिली. जिसपर 29 सितंबर 2021 की तारीख लिखी थी...रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ा तो पता चला कि वायरल वीडियो सऊदी अरब के हाएल प्रांत का है. जहां एक गैस स्टेशन पर वारदात को अंदाज दिया गया. कार में सवार बदमाश गैस भरवाने के मकसद से पंप पर रुके थे. लेकिन जब उन्होंने गैस स्टेशन के कर्मचारी के हाथ में नकदी देखी तो उन्होंने उसे अगवा करके लूट लिया. लेकिन सीसीटीवी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश एक और पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं..

publive-image

कैसे सामने आया सच ?
इस मीडिया रिपोर्ट में सऊदी अरब के एक पत्रकार का ट्वीट भी है . जिसने तीन आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की मुहर लगाई है..इस तरह हमारी पड़ताल में ये दावा गलत पाया गया कि महंगा पेट्रोल देने पर किडनैपिंग कर ली गई.. दरअसल ये आरोपी पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पैसे लूटना चाहते थे.. इसलिए उन्होंने किडनैपिंग की.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  • कर्मचारी का अपहरण महंगा पेट्रोल देने की वजह से किया गया 
  • वीडियो भारत का बताया जा रहा है 

Source : Vinod kumar

Trending Video factcheck news breking news paying expensive petrol? Viral Video What is the truth of kidnapping
Advertisment
Advertisment
Advertisment