क्या है फूट फूटकर रोते अमरुल्ला सालेह का सच ? न्यूज नेशन की पड़ताल में हुआ खुलासा

कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया था... जिसमें सूटकेश के अंदर नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें दिखाई दे रही थी.. तालिबान के मुताबिक ये पैसा अमरुल्ला सालेह के घर से बरामद किया गया था.

कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया था... जिसमें सूटकेश के अंदर नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें दिखाई दे रही थी.. तालिबान के मुताबिक ये पैसा अमरुल्ला सालेह के घर से बरामद किया गया था.

author-image
Sunder Singh
New Update
saleh 1

Amarulla Saleh ( Photo Credit : News Nation)

अफगानिस्तान (afghanistan) के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसमें सालेह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सालेह के अलावा कोई और दिखाई नहीं दे रहा है...दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों ने जैसे ही उनके घर से 65 लाख डॉलर की रकम बरामद की, सालेह फूट-फूटकर रोने लगे, दावे के मुताबिक अमरुल्लाह सालेह इस पैसे को अशरफ गनी की तरह अपने साथ लेकर भागने की कोशिश में थे. रोते हुए अमरुल्लाह सालेह को तालिबान के ख़िलाफ़ उनकी अघोषित हार के तौर पर देखा जा रहा है.. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-"अमरुल्ला सालेह अपनी रकम जाता हुआ देखकर रोने लगे..

Advertisment

पड़ताल
कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया था... जिसमें सूटकेश के अंदर नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें दिखाई दे रही थी.. तालिबान के मुताबिक ये पैसा अमरुल्ला सालेह के घर से बरामद किया गया था. अगर तालिबानियों की बात पर यकीन करें तो सालेह के रोने की वजह यही पैसे हैं जो उनके थे और अब तालिबानियों के कब्जे में हैं. हालांकि पड़ताल के दौरान हमें कुछ ऐसे ट्वीट भी मिले, जिसमें सालेह के रोने वाले वीडियो को पुराना बताया जा रहा है.. एमआर दाओद ज़ई नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि "वीडियो अभी का नहीं पुराना है, जब अफगान ग्रीन ट्रेंड पर आतंकी हमला हुआ था... इस हमले में सालेह के दोस्तों की जान चली गई थी. जिसके बाद साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए सालेह भावुक हो गए थे.

publive-image

न्यूज नेशन टीम ने इंटरनेट पर अफगान ग्रीन ट्रेंड आतंकी हमले के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये हमला 2 साल पहले जुलाई 2019 में हुआ था.. हमारी लाई डिटेक्टर टीम ने अपने स्तर पर भी वीडियो की पुष्टि करने की कोशिश की...इस दौरान सालेह की सबसे नई तस्वीरों से वायरल वीडियो को मैच कराया...तो दोनों तस्वीरों में काफी फर्क दिखाई दिया...वायरल वीडियो में सालेह सूट-बूट में हैं... दाढ़ी भी नहीं है और चेहरा कहीं ज्यादा पतला है. जबकि ताजा तस्वीरों में उनके सिर के बाल पके हुए हैं. दाढ़ी भी सफेद दिखाई दे रही है. पड़ताल में मिले ट्वीट और इन तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और वीडियो का 65 लाख डॉलर की रकम से कोई लेना-देना नहीं है.. न्यूज़ नेशन की पड़ताल में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ है..

publive-image

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का वीडियो
  •  दावा किया जा रहा है कि घर से 65 लाख डॅालर की रकम बरामद होने पर रोने लगे सालेह
    न्यूज नेशन की पड़ताल में किया गया दावा गलत साबित हुआ   

Source : Vinod kumar

Viral Video afghanistan-news What is the truth Amarulla Saleh weeping bitterly? afghanistan breking
      
Advertisment