logo-image

Fact Check: सोना-चांदी खरीदने पर कराना होगा KYC, दिखाना होगा PAN और आधार?

PIB Fact Check ने ऐसे सभी लोगों की दुविधाओं को दूर कर दिया है जो ज्वेलरी खरीद पर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ KYC कराने को लेकर कंफ्यूज थे.

Updated on: 08 Jan 2021, 03:00 PM

नई दिल्ली:

बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिए केवाईसी (KYC) कराना जरूरी होगा. रिपोर्ट में कहा गया था कि अब छोेटी रकम के गहने खरीदने के लिए भी आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ केवाईसी कराना जरूरी होगा. सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो आम लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे.

ये भी पढ़ें- Fact Check : क्या चीन का भारत में निवेश बढ़ रहा है, जानें सच

PIB Fact Check ने ऐसे सभी लोगों की दुविधाओं को दूर कर दिया है जो ज्वेलरी खरीद पर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ KYC कराने को लेकर कंफ्यूज थे. PIB Fact Check ने शुक्रवार को ट्वीट किया और बताया कि मीडिया में चल रही ऐसी खबरें भ्रामक हैं और ये पूरी तरह से सच नहीं है. बता दें कि अधिसूचना के अनुसार यदि आप 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको KYC कराना होगा. 10 लाख रुपये से कम कीमत के गहने खरीदने पर इसकी कोई जरूरत नहीं है.