हिंदू शादी के खाने में मुस्लिम शख़्स ने मिलाया थूक-पड़ताल में सामने आया सच

वायरल वीडियो भारत का ही है बताया जा रहा है, इसकी सही लोकेशन वायरल वीडियो के साथ नहीं बताई गई है.वीडियो में तीन ऐसी बातें दिखाई दी, जो हमारी पड़ताल का आधार बनी.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
thumbnil

खाने में थूकने का मामला( Photo Credit : News Nation)

सोशल मीडिया में 42 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो एक हिंदू शादी का है. जिसमें मुस्लिम को खाना पकाने का ठेका मिला था. लेकिन इसने खाने में थूक मिला गया. दावे के मुताबिक वायरल वीडियो में ये शख़्स चावल और मटन कोरमा में थूक मिलाता कैमरे में कैद हुआ. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या हो रहा है? खाने में थूक' वायरल वीडियो का सही लोकेशन वायरल वीडियो के साथ नहीं बताई गई है. वीडियो में एक शख़्स मास्क पहने हुए नज़र आ रहा है, जिससे साबित होता है कि वीडियो कोरोना काल का है, वीडियो में कहीं-कहीं हिंदी सुनाई दे रही है.

Advertisment

पड़ताल
वायरल वीडियो भारत का ही है बताया जा रहा है, लेकिन इसकी सही लोकेशन वायरल वीडियो के साथ नहीं बताई गई है. हमने वीडियो से ही सच का क्लू तलाशा तो वीडियो में तीन ऐसी बातें दिखाई दी, जो हमारी पड़ताल का आधार बनी.

वीडियो से मिला पहला क्लू
खाने में थूकने के अभी तक जितने भी वीडियो वायरल हुए हैं, वो ज़्यादातर मोबाइल कैमरे से चोरी-छिपे बनाए गए थे, लेकिन इस वीडियो में इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करता एक बड़ा कैमरा दिखाई दे रहा है. जिससे लगता है कि मामला कुछ और है.

publive-image

वीडियो से मिला दूसरा क्लू
वीडियो में कोई एक शख़्स नहीं है, बल्कि कई लोग दिखाई दे रहे हैं, जो इस घटना के चश्मदीद हैं, सवाल यही है कि भला खाने में थूक मिलाने के जैसा घिनौना काम कोई इतने लोगों के सामने क्यों करेगा ?

publive-image

वीडियो से मिला तीसरा क्लू
वीडियो के आखिर में सभी लोग बरकत और आमीन कहते सुने जा सकते हैं. भला खाने में थूक मिलाने के बाद कोई आमीन शब्द का इस्तेमाल क्यों करेगा ?

publive-image

कैसे सामने आया सच ?
सोशल मीडिया में इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई तो एक ट्वीट मिला...जिससे जानकारी मिली के ये लोग खाने में थूक नहीं मिला रहे हैं बल्कि ये फातिहा पढ़ रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद हमने एक मुस्लिम धर्म के जानकार मौलाना अब्दुल लतीफ को अपनी पड़ताल में शामिल किया. जिन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग फ़ातिहा रहे हैं. ये खाना पकाने के बाद की जाने वाली एक प्रक्रिया है. इस दौरान पकाए गए खाने पर क़ुरान की कुछ आयतें पढ़ी जाती हैं. जिसका मकसद होता है कि पकाए गए खाने में बरकत हो.

publive-image

इस तरह हमारी पड़ताल से साफ हो गया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये लोग खाने में थूक नहीं रहे थे, बल्कि फातिहा पढ़ थे. वीडियो में एक शख़्स मास्क पहने हुए नज़र आ रहा है, जिससे साबित होता है कि वीडियो कोरोना काल का ही है, वीडियो में कहीं-कहीं हिंदी सुनाई दे रही है, जिससे लगता है कि वीडियो भारत का ही है, लेकिन इसकी सही लोकेशन पता नहीं चल सकी है.

Source : Vinod kumar

Fact Check News Nations investigation revealed the truth Muslim man mixed spit in Hindu wedding meal
      
Advertisment