/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/16/dghfhg-1-61.jpg)
ईडी ने की रेड( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, ईडी ने सूरत के बिजनेसमैन शेखर अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि एक घर से अरबों रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही एक वीडियो देखा गया है कि जिसमें नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये खबर गलत है. बता दें AFWA की जांच में पाया गया कि वीडियो कोलकाता, पश्चिम बंगाल का है, सूरत का नहीं.
ANI की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, ट्वीट के मुताबिक, Google पर वीडियो के फ्रेम की रिवर्स सर्च से एक वही वीडियो मिला, जिसे 10 सितंबर, 2022 को ट्विटर पर शेयर किया गया था. इस ट्वीट के अनुसार, वीडियो कोलकाता में आमिर खान नाम के एक गेमिंग ऐप ऑपरेटर के घर का था, जिस पर छापा मारा गया था.
#WATCH | Several currency counting machines continue to count crores in cash at businessman Nisar Khan's residence in Kolkata of West Bengal, during ED's raid pic.twitter.com/eVnC6Um7Gh
— ANI (@ANI) September 10, 2022
ANI के ट्वीट से हुआ खुलासा
इन रिपोर्टों के अनुसार, ईडी ने कोलकाता से पैसे बरामद किए थे. 10 सितंबर को कोलकाता के गार्डन रीच में एक व्यापारी आमिर खान (कुछ रिपोर्टों में आमिर खान के रूप में भी लिखा गया) के परिसर से 17 करोड़ रुपए बरामद किए गए. ये नोटों की गिनती करने वाला वीडियो पश्चिम बंगाल का है सूरत का नहीं.मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी के एक बयान के अनुसार, छापे एक मोबाइल गेमिंग एप "ई-नगेट्स से जुड़े थे. जब्त किया गया पैसा खान ने कथित तौर पर ई-नगेट्स के उपयोगकर्ताओं को धोखा देकर बनाया था.जब इसकी तलाशी ली गई तो सूरत में शेखर अग्रवाल के आवास पर ईडी की छापेमारी की खबरें नहीं मिलीं.
ED has carried out search operations under PMLA, 2002 (on September 10) at 6 premises in Kolkata, in respect to an investigation relating to the Mobile Gaming Application. Cash amounting to Rs 17.32 crores has been seized: Enforcement Directorate pic.twitter.com/L5Ngsa0jlm
— ANI (@ANI) September 12, 2022
Source : News Nation Bureau