/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/03/trai-32.jpg)
mobile tower installer( Photo Credit : social media )
सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. यह दावे फेक न्यूज को बढ़ावा देते हैं. इससे आम जनता के बीच भ्रामक संदेश का संचार होता है. इस बीच टेलीकॉम एथॉरिटी आफ इंडिया यानि ट्राई कंपनी का नाम लेकर एक ऐसा मैसेज सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी लोगों को प्रतिमाह वेतन किराया और अग्रिम भुगतान प्रदान कर रही है. इसके लिए लोगों को एक रिफडेबल अमाउंट 5 हजार से दस हजार रुपये जमा कराना होगा. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने जब मैसेज की पड़ताल की तो पता चला कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी हैं. पीआईबी ने बताया कि ट्राई की ओर से इस तरह का कोई पत्र सामने नहीं आया है. उसने ट्विटर पर शेयर किए लेटर को पूरी तरह से फर्जी बताया है. इसके लिए 5,000-10,000 रुपये के लिए पहले ही भुगतान करना होगा, ये रकम वापस होगी.
A company, in the name of @TRAI claims to provide a monthly salary, rent & advance payment for installing mobile towers in lieu of a refundable advance payment of ₹5,000-10,000#PIBFactCheck
▶️This letter is #Fake
▶️TRAI has not issued this letter
🔗https://t.co/v9omGIn3Rlpic.twitter.com/3ehXPWLjL5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 2, 2022
इस फेक संदेश को फैलाने के लिए ट्वीटर पर एक लेटर जारी किया गया है. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जी संदेशों से दूर रहने की आवश्यकता है. इसके जरिए आम जनता से पैसे मांगे जा रहे हैं. लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं. पीआईबी का कहना है कि इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता है तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @PIB Fact check पर जाना होगा.
Source : News Nation Bureau