/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/01/power-grid-66.jpg)
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया( Photo Credit : twitter)
ई-मेल और SMS के जरिए एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है. एक फर्जी वेबसाइट का दावा है कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लकी ड्रॉ चला रहा है, जो लोगों को 6 हजार रुपये जीतने का मौका देता है. लॉटरी विज्ञापन में दावा किया गया है कि 'पावरग्रिड' के नाम पर एक लकी ड्रा व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद 6 हजार का बिजली भत्ता जीतने का मौका दे रहा है. जिस पर सरकार की तथ्य-जांच शाखा, पीआईबी ने कहा है कि यह लॉटरी एक घोटाला है.
A lucky draw in the name of 'POWERGRID' is viral on social media and is offering a chance to win an electricity allowance worth ₹6,000 after seeking one's personal details#PIBFactCheck
▶️This lucky draw is #FAKE
▶️It's a scam & is not related to @pgcilindiapic.twitter.com/Ke8Oq2zHne
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 27, 2022
प्रेस सूचना ब्यूरो के आधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल 'पीआईबी फैक्ट चेक' ने सोशल मीडिया पर चल रही एक फर्जी लॉटरी के बारे में सभी को सचेत किया है. 'पॉवरग्रिड' के नाम से एक लकी ड्रा सोशल मीडिया पर वायरल है और व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद ₹6,000 का बिजली भत्ता जीतने का मौका दे रहा है. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक अफवाह सामने आई थी कि भारतीय आयकर विभाग ( इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) लकी ड्रा स्कीम चला रहा है. इसमें जीतने वालों को हजारों रुपये की इनाम राशि दी जा रही है. धोखेबाजों द्वारा इस झूठे दावे के साथ ई-मेल और संदेश प्रसारित किए कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा चलाई गई लकी ड्रा स्कीम में एक शख्स ने लॉटरी जीती है.
Source : News Nation Bureau