/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/31/pib-47.jpg)
कन्या आशीर्वाद योजना( Photo Credit : PIB)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक योजना को लेकर चर्चा हो रही है. इस योजना को सरकारी स्कीम से जोड़ा जा रहा है. एक यूट्यूब चैनल के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर माह 5 हजार रुपये की नगद राशि मिलेगी. इस स्कीम की पड़ताल जब पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने की तो पता चला कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी तरह की योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी की टीम ने बकायदा स्क्रीन शाॅट शेयर करके इस संदेश को दिखाने की कोशिश की है. स्कीम में दावा किया गया है जा रहा है कि 18 साल तक कन्या के अभिभावकों के खाते में पांच हजार रुपये आएंगे.
एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने ₹5,000 की नगद राशि मिलेगी #PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/LkPE8pOdKE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 29, 2022
पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के संदेशों को आगे न बढ़ाया जाए. इस तरह के संदेश आम जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं. इससे पहले भी सरकार की ओर से बेरोजगरी भत्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिली थीं। तब भी पीआईबी ने इस तरह के संदेशों का पर्दाफाश किया था। बेरोजगारी भत्ते के रूप में पांच हजार रुपये देने का दावा किया गया था।
Source : News Nation Bureau