क्या केंद्र सरकार की योजन के तहत मिल रहे 2.67 लाख रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया पर एक मैसेज ने लोगों के बीच कौतुहल बढ़ा दिया है. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार एक स्कीम के ​तहत सभी लोगों को 2.67 लाख रुपये दे रही है.

सोशल मीडिया पर एक मैसेज ने लोगों के बीच कौतुहल बढ़ा दिया है. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार एक स्कीम के ​तहत सभी लोगों को 2.67 लाख रुपये दे रही है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
scheme

fact check ( Photo Credit : PIB)

सोशल मीडिया पर एक मैसेज ने लोगों के बीच कौतुहल बढ़ा दिया है. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार एक स्कीम के ​तहत सभी लोगों को 2.67 लाख रुपये दे रही है. इसको लेकर एक संदेश भी शेयर किया गया है, इसमें बताया गया है कि सरकारी योजना (Govt Yojana) के तहत आपके बैंक खाते में 2,67,000 रुपये क्रेडिट किए गए हैं. सरकारी संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस संदेश का फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है और बताया है कि मोबाइल पर मिल रहा ये मैसेज पूरी तरह से भ्रामक है. पीआईबी ने कहा कि सरकार इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है और इस तरह के संदेश से सरकार का कोई लेनादेना नहीं है.

संदेश मिलते हो जाएं सतर्क 

Advertisment

अगर आपके भी मोबाइल पर भी इस तरह का कोई संदेश आता है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकारी योजना के तहत आपके खाते में 2.67 लाख रुपये जमा किए जाएंगे, तो सतर्क हो जाएं. पीआईबी के अनुसार सरकारी योजना के नाम पर ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेश  भेजे जा रहे हैं और फिर इससे आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है. इसलिए ऐसे संदेश से बचकर रहें.

लिंक पर गलती से भी ना करें क्लिक

सरकारी योजना के तहत 2.67 लाख रुपये देने का दावा करने वाले संदेश के साथ एक लिंक भी दिया गया है. इस लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें. इस पर क्लिक करने से आपके साथ फर्जीवाड़ा की संभावना बढ़ सकती है.

पहले भी वायरल हो चुका हैं फेक मैसेज

यह पहला मामला नहीं है, जब किसी सरकारी स्कीम के तहत पैसे देने की बात कही गई है.  इससे पहले भी कई बार इस तरह के संदेश सामने आ चुके हैं. इसके जरिए कई लोगों के बैंक अकाउंट से पेसे में सेंध लगाई जा सकती है. पीआईबी समय-समय पर ऐसे फेक संदेश का फैक्ट चेक (PIB Fact Check) कर सच्चाई बताती रहती है.

Source : News Nation Bureau

central government Social Media Fact Check Govt Scheme Central Government Scheme New Scheme
Advertisment