Fact Check: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद सभी के लिए नौकरी की व्यवस्था कर रहे हैं. गरीबों का मसीहा किसी को बेरोजगार नहीं रहने देगा. भाईयों, इस नंबर पर कॉल करो और नटराज पेंसिल कंपनी में नौकरी पा जाओ. ऐसा मौका सोनू सूद दे रहे हैं, जो कोई और नहीं दे सकता. पूरा मामला समझने के लिए पहले ये पढ़ें: 'हिंदुस्तान नटराज पेंसिल पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स घर पर करने का लेडीस एंड पुरुष सभी के लिए जॉब अवेलेबल ऑल इंडिया जॉब कंपनी ₹30000 सैलरी देती है 15,000 एडवांस मैट्रियल के साथ मिलेगा कंपनी का कॉलिंग नंबर 8293350972 कंपनी का व्हाट्सएप नंबर 8293350972'. इन टेक्स्ट के साथ सोनू सूद की तस्वीर है और नटराज पेंसिल कंपनी का लोगो.
तुरंत नौकरी और इंसेंटिव का लालच
दावा है कि सोनू सूद नटराज पेंसिल कंपनी में लोगों की नौकरियां लगवा रहे हैं. इसके लिए बाकायदा नंबर जारी किया गया है. सभी को एडवांस मटेरिल और 30 रुपये महीने की तनख्वाह की बात कही जा रही है. इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. हालांकि इसकी असलियत के बारे में जब हमने खोजबीन शुरू की, तो महज कुछ सेकंडों में ही सारे दावे फुर्र हो गए. जी हां, ये सारा दावा झूठा है और ऐसे किसी भी चक्कर में फंसने से बचे. वर्ना आपकी दी गई जानकारी के दम पर कोई आपको भारी मुसीबत में भी डाल सकता है.
पढ़ें: किस तरह के हो रहे दावें, महज 24 घंटे पहले भी हो रहा था शेयर
हम इस बात को यूं ही नहीं खारिज कर रहे, बल्कि खुद सोनू सूद भी ऐसे दावों को झूठा बता चुके हैं. आप भी देखें उनका ट्विटर पोस्ट... चूंकि पोस्ट ताजे समय की वायरल हो रही है, ऐसे में इस मामले का फैक्ट चेक तो बनता ही है. पढ़ें सोनू का ट्वीट...
HIGHLIGHTS
- फर्जी नौकरी का विज्ञापन वायरल
- सोनू सूद का नाम किया जा रहा इस्तेमाल
- नटराज कंपनी में बंपर नौकरी का विज्ञापन
Source : News Nation Bureau