/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/23/fact-check-18.jpg)
क्या लॉकडाउन में भारतीय दूरसंचार विभाग देगा फ्री इंटरनेट( Photo Credit : फोटो- Facebook)
कोरोना संकट के बीच एक और खबर सोशल मीडया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते सभी मोबाइल यूजर्स को 3 मई तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. वायरल संदेश में बताया जा रहा है कि लोगों को फ्री इंटरनेट भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से दिया जाएगा. सोशल मीडिया इस संदेश को सच मानकर जमकर वायरल कर रहे है
क्या है इस दावे की सच्चाई
इस दावे की सच्चाई पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा बताई गई है. इसके मुताबिक भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. मतलब भारतीय दूरसंचार विभाग लोगों को फ्री इंटरनेट नहीं देगा. यह खबर महज एक अफवाह है.
दावा : भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
तथ्य :यह दावा बिलकुल झूठ है, व दिया गया लिंक फर्जी है|
कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें| pic.twitter.com/K31AGDNZ0p
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 22, 2020
Source : News Nation Bureau