logo-image

Fact Check: क्या लॉकडाउन में भारतीय दूरसंचार विभाग देगा फ्री इंटरनेट, जानें इस दावे का सच

वायरल संदेश में बताया जा रहा है कि लोगों को फ्री इंटरनेट भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से दिया जाएगा. सोशल मीडिया इस संदेश को सच मानकर जमकर वायरल कर रहे है

Updated on: 23 Apr 2020, 12:14 PM

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच एक और खबर सोशल मीडया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते सभी मोबाइल यूजर्स को 3 मई तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. वायरल संदेश में बताया जा रहा है कि लोगों को फ्री इंटरनेट भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से दिया जाएगा. सोशल मीडिया इस संदेश को सच मानकर जमकर वायरल कर रहे है

क्या है इस दावे की सच्चाई

इस दावे की सच्चाई पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा बताई गई है. इसके मुताबिक भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. मतलब भारतीय दूरसंचार विभाग लोगों को फ्री इंटरनेट नहीं देगा. यह खबर महज एक अफवाह है.