/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/04/fastag-97.jpg)
fastag ( Photo Credit : social media )
सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश आए दिन वायरल हो रहे हैं. इस बीच इन दिनों एक ऐसा संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स में डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए उसे अपना आईडी कार्ड लाना होगा. इस वायरल संदेश को जब पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की तो सामने कुछ की और ही बात सामने आई. वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट दी जा रही है. पत्रकारों को दिखाना होगा आईडी कार्ड, इसके बाद भारत में सभी टोल टैक्स पर लेकिन आईडी और आईडी कार्ड साथ होना अनिवार्य है. आदेश तुरंत प्रभावी होंगे. इस संदेश में नीचे सडक परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन भारत सरकार भी लिखा गया है.
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा आवश्यक#PIBFactCheck:
▶️यह दावा #फर्जी है
▶️@MORTHIndia ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है
▶️अधिक जानकारी के लिए👇 https://t.co/gMqvYZx17qpic.twitter.com/JFC1JjJQHS
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 2, 2022
इसे लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा कि एक WhatsApp मैसेज में इस तरह का दावा किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर छूट मिलेगी. इसके लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा. फैक्ट चेक में पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है.
Source : News Nation Bureau