Fact Check:क्या है मोबाइल से 'हार्ट अटैक' होने का सच ?

हमारी लाई डिटेक्टर टीम ने वीडियो की पड़ताल की और एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अमरेंद्र सिंह से मदद ली. तो उन्होंने मोबाइल के रेडिएशन से हार्ट अटैक की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया.

हमारी लाई डिटेक्टर टीम ने वीडियो की पड़ताल की और एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अमरेंद्र सिंह से मदद ली. तो उन्होंने मोबाइल के रेडिएशन से हार्ट अटैक की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया.

author-image
Pradeep Singh
New Update
VIRAL PADTAL

मोबाइल को चार्जिंग पर लगा बात करता शख्स( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

सोशल मीडिया में 3 मिनट का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करता हुआ कमरे के अंदर दाखिल होता है. ये फोन पर बात करता-करता सोफे पर बैठ जाता है, लेकिन इसी दौरान वो मोबाइल को चार्जिंग पर भी लगा देता है. वीडियो में ठीक एक मिनट इस शख़्स को झटका लगता है और ये सोफे पर बेसुध हो जाता है. दावा किया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल पर बात करने से इस व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया. वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "यह खतरनाक है. सबका ख्याल रखना. पानी पीते समय और उसमें मोबाइल चार्जिंग का इस्तेमाल करने के दौरान झटका देखने को मिलता है. भयानक."

Advertisment

पड़ताल

हमारी लाई डिटेक्टर टीम ने वीडियो की पड़ताल की और एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अमरेंद्र सिंह से मदद ली. तो उन्होंने मोबाइल के रेडिएशन से हार्ट अटैक की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया. जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल का फोकस वायरल वीडियो पर कर दिया.

publive-image

गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से हमने वीडियो सर्च किया तो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का एक फेसबुक पोस्ट मिला. ये पोस्ट 2 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था. इस पोस्ट में ज्वाला गुट्टा ने लिखा कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. यानि कि वीडियो में जो कुछ दिखाई दे रहा है, उसकी कहानी पहले से लिखी थी और वीडियो में दिख रहे लोग एक्टिंग कर रहे थे.

publive-image

पड़ताल के दौरान मिले इस वीडियो के आखिर में एक चेतावनी मैसेज भी दिया गया है. जिसमें चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही गई है. नीचे लाइक और शेयर का साइन भी दिखाई दे रहा है. जिससे साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो जागरुकता फैलाने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब भ्रम फैला रहा है.

Source : Vinod kumar

Social Media twitter Fact Check heart attack from mobile
      
Advertisment