logo-image

मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को Scholarship दे रही है सरकार? जानें सच

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई खबर या पोस्ट वायरल होती रहती है. जिसमें कुछ सही होती है तो कुछ फर्जी होती है. इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर खूब वायरल हो रही है.

Updated on: 07 Jul 2021, 12:24 PM

highlights

  • मेधावी स्कीम के तहत छात्रों को  स्कॉलरशिप दे रही सरकार
  • स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को Scholarship दे रही है सरकार? 
  • सोशल मीडिया पर ऐसी ही फर्जी खबर है वायरल

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई खबर या पोस्ट वायरल होती रहती है. जिसमें कुछ सही होती है तो कुछ फर्जी होती है. इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'http://medhavionline.org' वेबसाइट पर मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रही है. इस खबर में लिखा गया है. भारत सरकार की मेधावी स्कीम के तरहत स्कॉलरशिप पाने का मौका है. 10वीं पास से लेकर पीजी और डिप्लोमा स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ सवालों का जवाब देकर आप यह स्कॉलरशिप पा सकते हैं.

दरअसल, वायरल खबर में दावा इस तरह से दावा किया जा रहा है कि मानों यह सच हो. वायरल खबर में दावा है कि स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) पाने का मौका है. आपने 10वीं पास की हो, 12वीं या ग्रेजुएशन.. पीजी कर रहे हों या कोई डिप्लोमा कोर्स किया हो.. 16 से 40 साल तक की उम्र का हर स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकता है. इसका नाम है मेधावी समाधान स्कॉलरशिप (Medhavi Samadhan Scholarship).डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) द्वारा मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (Medhavi National Scholarship Scheme) चलाई जाती है. इसके अंतर्गत कई तरह की स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं, जिनमें से एक है मेधावी समाधान. इस स्कॉलरशिप (Medhavi Samadhan Scholarship 2021) के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जा चुका है. 

बता दें कि वायरल खबर में तो बकायदा कैसे अप्लाई करें किस वेबसाइड पर जाए सबका जिक्र किया गया है. खैर, इस  वायरल खबर की पूरी पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने पड़ताल में वायरल हो रही खबर को फर्जी पाया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी सच्चाई लिखते हुए शेयर किया-कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'http://medhavionline.org' वेबसाइट पर मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रही है. PIB Fact Checkमें यह दावा फर्जी है. मेधावी स्कीम नामक यह वेबसाइट या ऐसी कोई योजना भारत सरकार द्वारा नही चलाई जा रही है.