/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/03/sidharth-shukla-90.jpg)
सिद्धार्थ शुल्का के निधन का वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्या है सच( Photo Credit : सोशल मीडिया )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिद्धार्थ के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया कि एक्टर की मौत का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो इसका सच कुछ और ही निकला.
सिद्धार्थ शुल्का के निधन का वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्या है सच( Photo Credit : सोशल मीडिया )
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं रहे. 2 सितंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ के ऐसे चले जाने से उनके फैन्स के बीच शोक की लहर है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी हमारे बीच से चले जाएंगे. सिद्धार्थ के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया कि एक्टर की मौत का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो इसका सच कुछ और ही निकला.
सोशल मीडिया यूजर @HalkutManus ने ट्विटर पर सीसीटीवी फुटेज पोस्ट किया. जिसमें दावा किया गया कि दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई. सीसीटीवी में यह मार्मिक घटना कैद हो गई.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स वर्कआउट आउटफिट में सीढ़ियां चढ़ रहा है. मगर वो अचानक सीढ़ी पर बैठ जाता है. वो थोड़ा बेचैन दिख रहा है. वो अपनी छाती को दबाता है. एक मिनट तक वो शख्स सीढ़ी पर बैठा रहता है और सीने को दबाता है. फिर उठकर चलने की कोशिश करता है. लेकिन वो दर्द में होता है और सीढ़ी पर फिर बैठ जाता है. इसके तुरंत बाद वह अपना होश खो बैठता है और फर्श पर गिर जाता है. 2.09 मिनट का यह वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला का है या नहीं इसकी पड़ताल की गई. तो यह वीडियो फेक निकला.
Actor #SiddharthShukla Dies Of an Heart Attack.
Confirmed by Cooper Hospital. Om Shanti. 🙏🙏🙏pic.twitter.com/0G3D0WuMhJ— 650 Days Since Kohli 💯 🏏 (@HalkatManus) September 2, 2021
वायरल हो रहा वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं है. यह वीडियो एक हफ्ते से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी का यह फुटेज बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट का है. इस अपार्टमेंट में रहने वाले 33 साल के युवक की है जो वर्कआउट करके घर लौट रहा था. सीढ़ी चढ़ने के दौरान उसे हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज पर एक टाइम स्टैंप है जिसमें वीडियो की तारीख दिखाई दे रही है. यह वीडियो 25 अगस्त 2021 को रिकॉर्ड की गई थी. इस वीडियो से सिद्धार्थ शुक्ला का कोई कनेक्शन नहीं है. इतना ही नहीं इस वीडियो को गौर से देखने पर यह भी पता चलता है कि यह शख्स सिद्धार्थ नहीं है.
फैक्ट चेक में पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं है. बल्कि किसी और का है.
Source : News Nation Bureau