Fact Check: क्या है रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई

इस मैसज को बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी नकारात्मक समाचारों के बाद कुछ सत और प्रेरणादायक खबर मिली. मैं बता नहीं सकता कि मैं रतना टाटा की कितनी इज्जत करता हूं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
ratan

Fact Check( Photo Credit : फोटो- twitter)

सोशल मीडिया पर रतन टाटा के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज को कई लोगों ने शेयर कि अर्थ्व्यवस्था को लेकर बात की गई है. इसमें अर्थव्यवस्था को लेकर विशेषज्ञों के दावों को खारिज किया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि मुझे कोई शक नहीं है कि हम सब मिलकर कोरोना को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था में फिर से उछाल आएगी.

Advertisment

इस मैसज को बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी नकारात्मक समाचारों के बाद कुछ सत और प्रेरणादायक खबर मिली. मैं बता नहीं सकता कि मैं रतना टाटा की कितनी इज्जत करता हूं.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या इस्लामिक जिहादियों के हमला करने की वजह से गई इस डॉक्टर की जान, जानें सच्चाई

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या ब्राजील ने भी मानी थी पीएम मोदी की 9pm 9min की अपील, जानें सच्चाई

क्या है इस संदेश की सच्चाई

दरअसल इस बयान की सच्चाई खुद रतन टाटा ने ट्वीट कर बताई है. उन्होंने कहा है कि इस तरह का कोई भी बयान उन्होंने नहीं दिया है, अगर उन्हें कुछ कहना होगा तो वह आधिकारिक चैनल के जरिए कहेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आप सभी से अपील करता हूं मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर हो रही इस पोस्ट की सत्यता का पता लगाएं.अगर मुझे कुछ कहना होता है तो मैं आधिकारिक चैनल के जरिए ही कहता हूं. उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे और अपना ख्याल रख रहे होंगे.'

अगर हम इस पोस्ट को ध्यान से देखें तो इसमें कई ग्रामर की गल्तियां भी हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि यह पोस्ट सङी नहीं है.

Fact Check ratan tata news Ratan tata fake news
      
Advertisment