/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/20/fact-1-40.jpg)
Fact Check( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक कागज पकड़ नजर आ रही है और उसके ठीक पास एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुछ बता रहा है कि तभी पुलिसकर्मी उठता है और उसके साथ बदसलूकी करने लगता है. वो उस शख्स की कॉलर पकड़ लेता है और नीचे गिरा देता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान का है. इस यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, राजस्थान पुलिस लाइसेंसी गुंडा बन गया है.
राजस्थान पुलिस लाइसेंसी गुंडा बन गया है pic.twitter.com/YZL6AWYo6F
— नाम...हिंदी में लिखें (@Viral_SMS) February 18, 2020
क्या है इस पोस्ट की सच्चाई?
इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने Invid tool की मदद से इसके कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमें ट्विटर की एक औऱलिंक मिली जिसमें यही वीडियो थी, लेकिन इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जो जानकारी दी गई थी वो अलग थी. दरअसल इसमें लिखा था कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कोतवाली भदोही का है
इस जानकारी से हिंट लेकर हमने कीवर्ड सर्च किए तो एक न्यूज आर्टिकल मिली जिसमें बताया गया था कि छात्र ओमप्रकाश यादव जमीन विवाद की एप्लिकेशन लेकर भदोही कोतवाली गया था. उसने एप्लिकेशन देने के बाद पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह से रिसीविंग की मांग की तो पुलिस कर्मी उससे बदसलूकी करने लगा. नेयूज एजेंसी ANI ने भी इस वीडियो को ट्वीच किया था.
#WATCH Bhadohi: A police personnel manhandled a man who was there to file a complaint regarding a land dispute. A senior police official says,"The procedure for suspension has been initiated against the personnel". (31.1.20) pic.twitter.com/nVB3Tncf1U
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2020
ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए जो दावा किया जा रहा है वो गलत है. ये वीडियो राजस्थान का नहीं बै बल्कि उत्तर प्रदेश का है.
Source : News Nation Bureau