logo-image

Fact Check : रेलवे संविदा नौकरियों के लिए स्थायी भर्ती बंद करने का जानें पूरा सच

वायरल हो रहे इस पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फ़र्ज़ी बताया है. पीआईबी की पड़ताल में एक सामने आया कि भारतीय रेलवे ने इस तरह का कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है.

Updated on: 30 Sep 2020, 02:49 PM

नई दिल्ली :

जब से भारतीय रेलवे ने 2023 में 12 निजी ट्रेनों को चालू करने की अपनी योजना की घोषणा की है, तभी से सोशल मीडिया में कई तरह से झूठी खबरें फैलाई जा रही है. हाल ही में एक दावा किया गया कि भारतीय रेलवे में एक व्यक्ति को लगभग 13,000 रुपये के भुगतान के 11 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जा रहा है. जिसमें 2020 से प्रभावी उनकी नियुक्ति 2031 तक रहेगी, यह देखते हुए कि भारतीय रेलवे अनुबंध नौकरियों के लिए स्थायी भर्तियों को समाप्त कर देगा. तो चलिए जानते यह दावा कितना सच है.

यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस केस में CBI कोर्ट का फैसला गलत, HC में देंगे चुनौती : जिलानी

वायरल हो रहे इस पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फ़र्ज़ी बताया है. पीआईबी की पड़ताल में एक सामने आया कि भारतीय रेलवे ने इस तरह का कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है.