/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/college-86.jpeg)
क्या 1st और 2nd ईयर के छात्रों को भी देनी होगी सितंबर में परीक्षा?( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी सितंबर में परीक्षा देनी होगी. दरअसल ये खबर एक न्यूज चैनल के हवाले से दी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि UGC के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक अब प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा देनी होगी.
क्या है इस खबर की सच्चाई?
एक न्यूज चैनल की #Morphed तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि @ugc_india के नए दिशानिर्देशों के अनुसार अब प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा देनी होगी।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। @ugc_india द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/axDSNALmS7
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 30, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है. पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये खबर फर्जी है. पीआईबी ने पुष्टी की है कि यूजीसी ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है और दावे के साथ शेयर की जा रही चैनल की तस्वीर भी गलत है. यानी किसी भी चैनल ने यूजीसी के हवाले से ये नहीं कहा है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा देनी होगी. ऐसे में ये साफ है कि ये खबर केवल भ्रम फैलाने के लिए शेयर की जा रही है.
Source : News Nation Bureau