/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/comapany-31.jpg)
क्या कंपनियों के खुलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
अफवाहों के इस दौर में सोशल मीडिया पर एक एक और खबर वायरल हो रही है कि जो कंपनियां सॉकडाउन दौरान दोबारा शुरू होंगी, उन कंपनियों के डायरेक्टर और मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वायरल खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस में कहा गया है जो कंपनी खुलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस चीज का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे होटल- रेस्टोरेंट, जानें इस दावे की सच्चाई
क्या है इर दावे की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है. प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने इस खबर की सच्चाई बताई है. इसके मुताबिक सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक कंपनिया खुलती है तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. यानी वायरल हो रही खबर गलत तथ्यों के साथ वायरल हो रही है. दरअसल सभी कंपनियों को खुलने के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 20 फीसदी की कटौती करने वाली हैं केंद्र, जानें सच्चाई
#PIBFactCheck
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 22, 2020
Claim : Media reports that MHA Guidelines for resumption of industries will lead to penal action against company directors & management
Fact : Wrong & incorrect.The provisions, under Clause 21 are in the nature of precautions for management of #Covid_19india
.
ऐसे में अगर कंपनियां इन दिशानिर्देश का पालन करते हुए खुलती हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.