मनोज तिवारी की वायरल हो रही तस्वीर( Photo Credit : फोटो- फेसबुक)
सोशल मीडिया पर दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनके साछ जामा मस्जिद के इमाम बुखारी भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि चुनावों से पहले मनोज तवारी शाही इमाम का समर्थन मांग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर ने लिखा, ''चोर चोर मौसेरे भाई' दिन भर मुस्लिम को कोसने वाले गए हैं शाही इमाम का समर्थन मांगने, खैर समर्थन भी उस शख्स से मांग रहे हैं जिसकी मुस्लिम समाज मे कोई इज्जत ही नहीं बची है. वोट क्या घंटा दिलाएंगे #लपेटा
हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए 'Manoj Tiwari Met Imam' कीवर्ड नाम से सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब की एक लिंक मिली जो मई 2017 को पोस्ट की गई थी. इस वीडियो में मनोज तिवारी और जामा मस्जिद के इमाम बुखारी को मिलते दिखाया गया था. साथ ही ये भी बताया गया था कि ये मुलाकात सियासी नहीं बल्कि दोस्ताना थी जिसमें मनोज तिवारी के घर पर हुए हमले के बाद वो उनसे मिलने गए.
इसके अलावा 2017 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली जिसमें भी यही चीज बता गई थी. इससे ये साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है और वायरल हो रही तस्वीर तीन साल पुरानी है.