Fact Check : क्या आपके Whatsapp पर भी आ रहा घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज, तो जानें उसका सच

अगर आपके Whatsapp पर भी आया हो घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज तो पहले जान ले उसका सच. आखिर क्या है.? क्या सच में केंद्र सरकार महात्मा गांधी बेरोजगार योजना के तहत लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रही है. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Fact Check

फैक्ट चेक( Photo Credit : PIB)

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और खबरों का भंडार लगा रहता है. इन फेक खबरों की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है. भ्रामक और फर्जी वायरल पोस्ट या न्यूज को समझ कर उसे पर विश्वास करना चाहिए. वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी बेरोजगार योजना के तहत घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान कर रही है. वायरल हो रही इस पोस्ट को देखकर लोग इसे सच मान रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से फर्जी अगर आपके पास कोई इस तरह का मैसेज आया है तो आप उस पर विश्वास ना करें.

Advertisment

दरअसल, व्हाट्सअप (Whatsapp) पर कई दिनों से महात्मा गांधी बेरोजगार योजना के नाम पर पैसे कमाने का मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस संदेश की सच्चाई की पड़ताल पीआईबी ने की. पीआईबी अपनी पड़ताल में इस वायरल हो रहे पोस्ट को फर्जी पाया है. PIB Fact Check की अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस दावे की पूरा सच शेयर किया है. जिसमें लिखा है. यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Social Media Fact Check mahatma gandhi unemployment scheme Virul Post WhatsApp pib fact check
      
Advertisment