क्या Aadhaar card पर मिल रहा है चार लाख से अधिक का लोन? PIB ने चेताया 

संदेश में लोन की राशि 4,78,000 रुपये तय की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इसकी सत्यता को जांचा तो पाया कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fact check

fact check ( Photo Credit : social media )

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार आधार कार्ड ( Aadhaar Card) रखने वालों को चार लाख से अधिक का लोन दे रही है. इस सूचना फैलते ही यूजर्स लगातार इस मैसेज की सत्यता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह संदेश तेजी से फैल रहा है. मैसेज की सत्यता को दर्शाने के लिए पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. संदेश में लोन की राशि 4,78,000 रुपये तय की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इसकी सत्यता को जांचा तो पाया कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है.

Advertisment

उसका कहना है कि सरकार की ओर से इस तरह की कोई स्कीम नहीं बनाई गई है. पीआईबी ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस पर फेक की मुहर लगाकर आम जनता को आगाह किया है. पीआईबी ने चेतावनी दी है कि इस संदेश को आगे बढ़ाया न जाए. इसके साथ कोई भी अपनी निजी जानकारियों को शेयर न करे.  

पीआईबी का कहना है कि इस तरह की फर्जी स्कीम की बदौलत स्कैमर्स आपकी निजी जानकारियों को चुरा लेते हैं. इसके बाद इन जानकारियों के बल पर आपके अकाउंट पर डाका डाल देते हैं. इस तरह के फर्जी दावें आगे शेयर नहीं करना चाहिए. वहीं अपनी पसर्नर डिटेल को गलत हाथों में जाने से बचाना चाहिए.  

Source : News Nation Bureau

Aadhaar Card Verification newsnation newsnationlive Fact Check pib Aadhaar Card Update Aadhaar card aadhar update
      
Advertisment