/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/mumbai-1-25.jpg)
क्या 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे होटल- रेस्टोरेंट( Photo Credit : फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक खबर वायरल हो रही है कि लॉकडाउन के चलते बंद हुए होटल रेस्टोरेंट अब 15 अक्टूबर 2015 तक बंद ही रहेंगे. दरअसल लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया पर कई खबरें वायरल हो रही हैं. इसमें से कुछ सहीं है तो कई गलत. लेकिन लोग इन सभी खबरों को सही मानकर इन्हें शेयर कर रहे हैं. इसी तरह ये खबर भी शेयर की जा रही है कि होटल/रेस्टॉरेंट 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
क्या है इस दावे की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत खबरों में ये खबर भी शामिल है. सरकार ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है और इसकी पुष्टी प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से की गई है. PIB ने ट्वीट करके बताया है कि टूरिज्म मिनिस्ट्री की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा बिल्कुल गलत हैं.
On popular demand, the #FakeNews claiming that hotels/resturants will remain closed till 15th October 2020 due to #Coronavirusoutbreak, is being reposted.
It's again clarified that no such order has been issued by Tourism Ministry.
Stay clear of romours mongers. https://t.co/Qmjc6kNXEc
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 21, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने भी जब 14 अप्रैल को देश को संबोधित किया था तब ऐसा कोई ऐलान नहीं किया था. बता दें, देश में फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में अभी केवल उन्ही रेस्टॉरेंट्स को खुलने की इजाजत है जिनके पास टेकअवे या ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा है लेकिन वो भी लॉकडाउन तक. 15 अक्टूबर 2020 तक इनको बंद रखने का कोई ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
Source : News Nation Bureau