/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/12/nityanandamitshahviralpic-96.jpg)
Fact check( Photo Credit : (फोटो- FB))
यौन शोषण और बलात्कार के आरोपी बाबा नित्यानंद देश से फरार है. देश की पुलिस और जांच एंजेंसियां उसकी खोजबीन में लगी हुई हैं. वहीं खबर आई थी कि आरोपी नित्यानंद ने लैटिन अमेरिका में इक्वाडोर के पास एक द्वीप को खरीदा लिया है और उसी को उसने अपना देश 'कैलाशा' घोषित कर दिया है. लेकिन इसी खबर के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें गृह मंत्री अमित शाह आरोपी बाबा के पैर छू रहे हैं.
हालांकि वायरल तस्वीर में नित्यानंद के पैर छू रहे शख्स का चेहरा साफ तौर से नहीं दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को फेसबुक पर देखा गया, जहां इसे कई बार शेयर किया जा चुका है.
हमने जब इस वायरल तस्वीर के पीछे का सच जानने के लिए इस तस्वीर को गूगल इमेज पर सर्च किया तो इससे जुड़ीं कई खबरें मिली, जिसमें इसे फेक बताया गया है. वहीं नित्यानंद की वेबसाइट पर भी ये तस्वीर मौजूद है, जिसकी मदद से इसकी सही जानकारी हमें मिली.
नित्यानंद की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर 9 जुलाई 2017 की है, और इसमें नित्यानंद के पैर छू रहा शख्स अमित शाह नहीं बल्कि उस समय मॉरिशस में भारत के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन हैं. वो गुरु पूर्णिमा के मौके पर नित्यानंद के आश्रम बेंगलुरु पहुंचे हुए थे. वहीं बता दें कि वारयल हो रही तस्वीर में मॉरीशस का झंडा भी दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Fact Check : क्या सच में Videoमें सम्मानित हो रही महिला हैदराबाद की पीड़िता है, जानें सच
वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में जगदीश्वर गोवर्धन नित्यानंद से मिले थे और मॉरीशस में नित्यानंद गुरुकुल व नित्यानंद यूनिवर्सिटी खोलने के लिए आधिकारिक पेपर पर दस्तखत किए थे. इस दौरान जगदीश्वर गोवर्धन और नित्यानंद की कई तस्वीर है, जिसे आप नित्यानंद की वेबसाइट (http://www.nithyananda.org/photo-gallery/nithyananda-) पर देख सकते हैं.
और भी फैक्ट चेक से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.newsstate.com/fact-check?ref=ns-nav
बता दें कि 2010 में नित्यानंद की एक सेक्स CD सामने आई थी. उसके बाद उसे अरेस्ट भी किया गया था. बाद में वह जमानत पर छूट कर बाहर भी आ गया था. वर्ष 2012 में उसके ऊपर बलात्कार के आरोप भी लगे और अभी भी उसका ट्रायल चल रहा है. यही नहीं गुजरात में भी उसके ऊपर नाबालिग लड़के लड़कियों के बंधक बनाने और उन्हें टॉर्चर करने के आरोप में आपराधिक मामले चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक नित्यानंद 2018 के आखिरी महीनों के दौरान देश को छोड़कर भाग गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो