Fact Check: क्या 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को निकालने वाली है सरकार, जानें सच्चाई

कोरोना संकट में कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. इनमें कई खबरें ऐसी होती हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन इसके बावजूद लोग इन खबरों को सच मानकर वायरल कर देते हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Employees

क्या 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को निकालने वाली है सरकार( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

कोरोना संकट में कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. इनमें कई खबरें ऐसी होती हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन इसके बावजूद लोग इन खबरों को सच मानकर वायरल कर देते हैं. इसी कड़ी में एक और खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार 5 लाख कर्माचरियों को नौकरी से निकाल ने की तैयारी कर रही है. ये खबर एक अखबार में भी छपी है. लेकिन क्या इ, खबर में सच्चाई है याा बाकी खबरों की तरह यग खबर भी गलत है, आइए जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई.

Advertisment

क्या है इस खबर की सच्चाई?

जानकारी के मुताबिक सरकार इस तरह की किसी भी तैयारी में नहीं है. 5 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात पूरी तरह गलत है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है. पीआई ने बताया है कि सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है और लोग इस तरह की पोस्ट से दूर रहें. 

बता दें देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब इसका असर मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों पर दिखने लगा है. दिल्ली में जामा मस्जिद (Jama Masjid) को फिर से बंद कर दिया गया है. देश के कई भागों में भी मंदिरों को फिर से बंद करने या श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है.

Source : News Nation Bureau

cental government corona news fake news Fact Check pib
      
Advertisment