logo-image

Fact check: स्टूडेंट्स के खातों में सरकार डाल रही है 7 लाख रु? जानें सच

एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ नाम की स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 7 लाख रुपये की धनराशि डाली जा रही है.

Updated on: 18 Nov 2020, 11:57 AM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार स्टूडेंट्स के खातों में 7 लाख रुपये भेज रही है. वायरल हो रही इस न्यूज को देखकर लोग जानना चाह रहे है कि क्या सच में सरकार खातों में पैसे डाल रही है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है न्यूज पूरी तरह से फर्जी है. 

यह भी पढ़ें : Fact Check: 'कन्या सम्मान योजना' के तहत खातों में आ रहे पैसे, जानें सच

वायरल हो रही 'जीवन लक्ष्य योजना' के तहत छात्रों के खातों में 7 लाख रुपये डाले वाली खबर की पूरी पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने की है. पीआईबी के अनुसार, फैक्ट चेक के अनुसार, एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ नाम की स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 7 लाख रुपये की धनराशि डाली जा रही है, लेकिन यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.