/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/10/jcb-89.jpg)
Fact Check( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में JCB क्रेन मशीन से सड़क किनारे खड़ी सब्जी और फलों की दुकानों को बेरहम तरीके से तोड़ जा रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गरीबी मुक्त भारत बनाने की तैयारी उत्तर प्रदेश से शुरू.'
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए यूट्यूब पर 'Fruit Market Destroyed' कीवर्ड से सर्च किया तो हमारे सामने OTV चैन ल का एक वीडियो लिंक मिला जिसमें यही वीडियो थी लेकिन इसे अलग एंगल से शूट किया गया था. इस चैनल पर बताया गया था कि ये वीडियो भुवनेशवर का है जहां बीएमसी के एविक्शन ड्राइव के दौरान फलों की गाड़ियों को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया.
जब हमने इस वीडियो से हिंट लेकर आगे सर्च किया तो हमें इससे संबंधित कई और लिकं भी मिले जिसमें दुकाने नष्ट किए जाने के बाद लोगों के रिएक्शन लिए गए थे.
इससे ये साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया जिस दावे के साथ ये वीडियो शेयर की जा रही है वो गलत है और इसका उत्तर प्रदेश से कोई लेना देना नहीं है.
Source : News Nation Bureau