/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/17/evm1-20.jpg)
क्या चुनाव आयोग ने EVM बदलने की बात कबूली?( Photo Credit : twitter)
विधानसभा चुनाव में पांच राज्यों के परिणाम आ चुके है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें भाजपा (BJP) ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. राज्य में करारी हार के बावजूद विपक्षी दल ईवीएम (EVM) पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा कि यूपी की कई सीटों पर दोबारा से चुनाव होगा. लोग भी बिना सच्चाई जाने इसे तेजी से शेयर करने में लगे हुए हैं. एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन सकती है. चुनाव आयोग ने ईवीएम बदलने की बात कबूल कर ली है. इस कारण 142 सीटों पर फिर से मतदान होंगे. इस स्क्रीनशॉट को अलग-अलग दावों के साथ तेजी से शेयर किया जा रहा है.
सरकार ने दी सफाई
वायरल हो रही पोस्ट को लेकर अब भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने अपनी सफाई पेश की है. पीआईबी के अनुसार ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. यूपी में मतदान सही तरह से हुआ था, ऐसे में दोबारा मतदान नहीं होगा. चुनाव आयोग ने भी ईवीएम के बदले जाने के दावे को खारिज कर दिया है.
एक फर्जी तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि #EVM बदले जाने के कारण 142 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 14, 2022
▶️ईवीएम बदले जाने का दावा फर्जी है
▶️ @ECISVEEP द्वारा 142 सीटों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा नहीं की गई है
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक विडियो शेयर न करें pic.twitter.com/WZ4q1vUFb5
273 सीटों पर जीत हासिल की
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 273 सीटों पर जीत हासिल कीं. वहीं समाजवादी पार्टी 125 सीटों पर ही सीमित हो गई. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. उम्मीद की गई है कि होली के बाद राज्य में नई सरकार का गठन होगा. हालांकि अनाधिकारिक रूप से यूपी के अधिकारी शपथग्रहण की तैयारी में जुटे हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- दावा किया जा रहा कि यूपी की कई सीटों पर दोबारा से चुनाव होगा
- इस कारण 142 सीटों पर फिर से मतदान होंगे