/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/vandana-98.jpg)
Fact Check( Photo Credit : फोटो- सोशल मीडिया)
कोरोना संकट के चलते देशभर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद कोरोना अफवाहों का दौर भी लगातार जारी है. इन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरस हो रही है जिसमें एक महिला काफी गंभीर हालत में अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है. महिला का नाम डॉक्टर वंदना तिवारी बताया जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर रहे कुछ यूजर्स का दावा है कि डॉक्टर वंदना तिवारी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कोरोना का टेस्ट करने के लिए गई थीं जहां इस्लामिक जिहादियों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद उनकी मौत हो गई.
इस दावे के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्वीटर पर काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या ब्राजील ने भी मानी थी पीएम मोदी की 9pm 9min की अपील, जानें सच्चाई
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या हवा में फैलता है कोरोना वायरस? WHO ने बताई सच्चाई
क्या है इस दावे की सच्चाई?
हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए इस तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमें ट्वीट मिला जिसमें कैलाश नाथ नाम के ट्विटर यूजर का था. उनका दावा था कि डॉक्टर वंदना तिवारी की मौत लगातार ड्यूटी करने की वजह से ब्रेनहैमरेज के चलते हुई है और डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूदज उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मध्यप्रदेश डाक्टर #बन्दना_तिवारी जी के कोरोना को लेकर लगातार डियूटी करने से हुआ ब्रेनहैमरेज ऑपरेशन के बाद भी उनको नहीँ बचाया जा सका उनके पती ने सरकार और वहां के डीएम पर लापरवाही का इल्जाम लगाया
— Kailash Nath (@kailashnathsp) April 8, 2020
वीरांगना को भावपूर्ण श्रधांजलि pic.twitter.com/JsEOYT22VS
इससे क्लू लेकर हमने की वर्ड सर्च किया तो भोपाल समाचार के खबर की एक लिंक मिली जिसमें लिखा गया था कि लगातार ड्यूटी करने की वजह से वंदना तिवारी को ब्रेनहैमरेज हुआ और बाद में उनकी मौत हो गई.
भ्रामक सूचना न फैलाएं !
— UP POLICE (@Uppolice) April 9, 2020
समाचार स्रोतों (https://t.co/CdbZw7936n …) से विदित है कि वंदना तिवारी जी की घटना का सम्बन्ध मध्य प्रदेश से है , उत्तर प्रदेश में इनसे जुडी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है|@agrapolice : सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु|#UPPAgainstFakeNewspic.twitter.com/uFE0TBpy3n
इतना ही नहीं इस सिलसिले में UP पुलिस ने भी एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वंदना तिवारी की घंटना का संबंध मध्य प्रदेश से है और उत्तर प्रदेश में इससे जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है.