Fact Check: क्या महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जलाया गया भारत का झंडा

दरअसल ये तस्वीर एक स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा गया है हिंदू महासभा ने गोडसे का निकाला जुलूस तिरंगा जलाया. इसके ऊपर लिखा है, बताइए इसमें कितने मुसलमान है जो तिरंगा जला है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Fact Check:  क्या महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जलाया गया भारत का झंडा

क्या महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जलाया गया भारत का झंडा( Photo Credit : फोटो- फेसबुक)

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की बताई जा रही है. इस तस्वीर में कुछ लोग भगवा रंग का गमछा पहने जलता हुआ झंडा पकड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इसमे नाथुराम गोडसे की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. दरअसल ये तस्वीर एक स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा गया है हिंदू महासभा ने गोडसे का निकाला जुलूस तिरंगा जलाया. इसके ऊपर लिखा है, बताइए इसमें कितने मुसलमान है जो तिरंगा जला है.

Advertisment

क्या है इस खबर का सच?

इस खबर का सच जानने के लिए गूगल पर हमने इस सक्रीनशॉट को रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमारे सामने कई खबरों की लिंक मिली जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और बताया गया कि ये तस्वीर फोटोशॉप की गई है. इसके साथ इसकी असली तस्वीर भी दिखाई गई है जिसमें असल में भारत के झंडे की जगह पाकिस्तान का झंडा है. इसके अलावा Shivsena J&K नाम के फेसबुक पेज पर भी इससे मिलती जुलजी तस्वीर मिली है जिसमें लोग असल में पाकिस्तान का झंडे पकड़े हुए हैं और इसमें गोडसे की तस्वीर भी नहीं है. ये तस्वीर 2015 में अपलोड की गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक तस्वीर में दिख रहे लोग शिवसेना के कार्यकर्ता है जिन्होंने 2015 में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाया था. ये विरोध प्रदर्शन जम्मू में किया गया था. इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर असल में फेक है. बता दें, ये फेक तस्वीर Headiline.24 नाम की वेबसाइट पर पब्लिश की गई थी. हालांकि अब इस तस्वीर के साथ लिखा गया लेख हटा लिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Fact Check fact check news indian flag Mahatma Gandhi
      
Advertisment