Fact Check: क्या फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए JNU प्रदर्शन में लोगों ने लहराए RSS मुर्दाबाद के पोस्टर?

तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए जेएनयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Fact Check: क्या फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए JNU प्रदर्शन में लोगों ने लहराए RSS मुर्दाबाद के पोस्टर?

सोशल मीडिया पर JNU प्रदर्शन से जुड़ी वायरल हो रही तस्वीर( Photo Credit : फोटो- फेसबुक)

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक प्रोटस्ट की है जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रही है. इस तस्वीर में एक महिला भी दिखाई दे रही है जिसके हाथों में RSS मुर्दाबाद का बोर्ड नजर आ रहा है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए जेएनयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर है. साथ ही सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस प्रदर्शन में आरएसएस मुर्दाबाद के पोस्टर क्यों लहराए जा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'ये प्रोटेस्ट तो फीस बढ़ोतरी के विरोध में था, तो फिर ये RSS की तख्ती क्यों....? कुछ समझे !'.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fact Check: दिल्ली में बच्चों की अटेंडेंस के लिए लगाया गया हाइटेक सिस्टम? जानें इस वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?

पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए थे जिसमें पुरानी तस्वीरों को जेएनयू प्रोटेस्ट से जोड़कर वायरल किया गया और बेफिजूल की अफवाह फैलाई गई. कहीं इस तस्वीर के साथ भी तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था, ये जानने के लिए हमने इस तस्वीर की सच्चाई पता लगाई. हमने इस तस्वीर गूगल सर्च इमेज की मदद से ढूंढा तो हमें TFIPOST.COM नाम की वेबसाइट पर भी यही तस्वीर दिखी. लेकिन इस तस्वीर के साथ जो खबर छपी थी उससे ये साफ हो गया कि हमारा शक सही था और  इस तस्वीर का फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए जेएनयू प्रोटेस्ट से कोई लेना-देना नहीं था. दरअसल इस खबर के मुताबिक ये तस्वीर जेएनयू छात्रों के उस प्रदर्शन की है जो उन्होंने दिल्ली स्थित आरएसएस ऑफिस के बाहर किया था. हालांकि .ये प्रदर्शन फीस बढ़ोतरी को लेकर नहीं बल्कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेम्यूला को लेकर था जिसने जातिवाद से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़ें: Fact Check: JNU Protest में गिरफ्तार हुई यूनिवर्सिटी की सबसे पुरानी छात्रा? क्या है इस पोस्ट की सच्चाई

इसी के साथ ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये खबर आज से 3 साल पहले यानी 2016 में छपी थी यानी ये प्रदर्शन 2016 में हआ था जिसकी तस्वीर को अब फीस बढ़ोतरी से जोड़कर फैलाया जा रहा है. ऐसे में य तस्वीर तो सही है लेकिन इसके साथ जो दावा किया जा रहा है वो गलत है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

JNU Protest fake news fees hike Fact Check RSS
      
Advertisment