logo-image

Fact Check: क्या BJP MLA ने की CAA- NRC की आलोचना? जानें सच्चाई

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ये शख्स बीजेपी विधायक है

Updated on: 16 Jan 2020, 09:34 AM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति CAA औ NRC की आलोचना करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ये शख्स बीजेपी विधायक है. इस वीडियो में शख्स का नाम भी दिया गया है. इसमें इनकी पहचान VBA MH के प्रवक्ता फारुख अहमद के तौर पर की गई है.

यह भी पढ़ें: Fack Check: क्या कोलकाता यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बदल दिया विक्टोरिया मेमोरियल का नाम?

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या JNU में अक्षय कुमार ने किया ABVP का समर्थन? जानें इस तस्वीर की सच्चाई

क्या है दावे की सच्चाई?

हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए VBA MH Spokeperson Farukh ahmed कीवर्ड से गूगल सर्च किया तो हमारे सामने कई वीडियो आ गए जिसमें फारुख अहमद की पहचान VBA MH के तौर ही गई है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फारुख अब्दुल्ला के इससे पहले भी कई वीडियो शेयर किए जा चुके हैं जिसमें कभी उन्होंने बीजेपी विधायक बताया जाता है तो कभी कांग्रेस का. जबकि ऐसा नहीं है. यूट्यूब पर जारी की गई वीडियो के मुताबकि फारुख अहम VBA MH के प्रवक्ता हैं.

इसी के साथ ये भी साबित हो जाता है जिस दावे के साथ सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है वो गलत है.