/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/27/new-corona-strain-92.jpg)
फैक्ट चेक( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से हडकंप मच चुका है. अब भारत में भी इस नए कोरोना वायरस ने दस्तक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में एक महिला नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है.
यह भी पढें : Fact Check : ब्रिटेन से भारत आए कोरोना पॉजिटिव, जानें सच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब वो 21 दिसंबर को यूके से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. तब उनका RT-PCR टेस्ट किया गया. जिसमें वो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के रूप में पॉजिटिव पाई गईं. उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्वारंटीन में भेज दिया था. बताया जा रहा कि वह नया कोरोना वायरस संक्रमित महिला क्वारंटीन सेंटर से चुपके से भाग गई.
यह भी पढें : Fact Check : RBI ने बैंक पासबुक पर गीता सार छापना किया जरूरी, जानें सच
वहीं, वायरल हो रही इस खबर की पूरी पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने की है, जिसमें पूरी खबर को गलत पाया है. पीआईबी ने लिखा- सोशल मीडिया पर नया कोरोना वायरस संक्रमित महिला क्वारंटीन सेंटर से चुपके से भाग गई न्यूज गलत है.
Deccan Chronicle has reported that a woman from Vijayawada has been infected with the new strain of Coronavirus.#PIBFactCheck: This is #False News. In order to identify the presence of the new strain of #COVID19 virus, the establishment of a genome sequence hasn't been done yet pic.twitter.com/sQidQ4303g
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 24, 2020
Source : News Nation Bureau