Fact Check : क्या चीन का भारत में निवेश बढ़ रहा है, जानें सच

सोशल मीडिया आए दिन अफवाह का बाजार गरम रहता है. अफवाह को बढ़ने में सोशल मीडिया काफी हद तक मदद करता है. इसलिए कहा जाता है कि सोशल मीडिया की हर खबर को सही मान लेना ठीक नहीं होता.

सोशल मीडिया आए दिन अफवाह का बाजार गरम रहता है. अफवाह को बढ़ने में सोशल मीडिया काफी हद तक मदद करता है. इसलिए कहा जाता है कि सोशल मीडिया की हर खबर को सही मान लेना ठीक नहीं होता.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
India China dispute

Fact Check : क्या चीन का भारत में निवेश बढ़ रहा है( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सोशल मीडिया आए दिन अफवाह का बाजार गरम रहता है. अफवाह को बढ़ने में सोशल मीडिया काफी हद तक मदद करता है. इसलिए कहा जाता है कि सोशल मीडिया की हर खबर को सही मान लेना ठीक नहीं होता. हर वायरल हो रही खबर या पोस्ट को बिना जाने समझे भरोसा नहीं करना चाहिए. चलिए इसी कड़ी में आपको बताते है कि इन दीनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की.

Advertisment

य़ह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने क्या शुरू किया ट्रेनों का संचालन, जानें सच

दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत में चीन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) साल 2017 में 2.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर साल 2019 में 4.14 बिलियन डॉलर हो गया था. पीआईबी ने इस डाटा को फर्जी और गलत करार दिया है. पीआईबी के अनुसार चीन के भारत में निवेश में गिरावट आई है न कि बढ़त हुई है. पीआईबी ने बताया कि चीन का भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश साल 2017 में 0.350 बिलियन डॉलर था, जो साल 2019 में घटकर 0.163 बिलियन डॉलर हो गया. 

Source : News Nation Bureau

Fact Check fact check news pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक फैक्ट चेक latest news in Fact Check भारत चीन न्यूज china investment भारत चीन खबरें China investment in India भारत चीन व्यापार
      
Advertisment