Fact Check : क्या चीन का भारत में निवेश बढ़ रहा है (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया आए दिन अफवाह का बाजार गरम रहता है. अफवाह को बढ़ने में सोशल मीडिया काफी हद तक मदद करता है. इसलिए कहा जाता है कि सोशल मीडिया की हर खबर को सही मान लेना ठीक नहीं होता. हर वायरल हो रही खबर या पोस्ट को बिना जाने समझे भरोसा नहीं करना चाहिए. चलिए इसी कड़ी में आपको बताते है कि इन दीनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की.
य़ह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने क्या शुरू किया ट्रेनों का संचालन, जानें सच
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत में चीन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) साल 2017 में 2.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर साल 2019 में 4.14 बिलियन डॉलर हो गया था. पीआईबी ने इस डाटा को फर्जी और गलत करार दिया है. पीआईबी के अनुसार चीन के भारत में निवेश में गिरावट आई है न कि बढ़त हुई है. पीआईबी ने बताया कि चीन का भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश साल 2017 में 0.350 बिलियन डॉलर था, जो साल 2019 में घटकर 0.163 बिलियन डॉलर हो गया.
A claim is being made on social media that the Chinese FDI into India has increased from $2.8 bn in 2017 to $4.14 bn in 2019.#PIBFactCheck: This data is #Fake and #Incorrect. The FDI inflow from China has declined from $0.350 bn in 2017 to $0.163 bn in 2019. pic.twitter.com/I3WrjxBxmH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 7, 2021