logo-image

Fact Check: क्या भागलपुर जेल में बड़े बाबू को हुआ कोरोना, जाने वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पुलिस वालों के बीच जमीन पर लेटा हुआ है और पानी मांग रहा है

Updated on: 19 Jun 2020, 12:44 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पुलिस वालों के बीच जमीन पर लेटा हुआ है और पानी मांग रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भागलपुर के सेंट्रेल जेल का है और जमीन पर लेटा हुआ शख्स बड़ा बाबू और कोरोना से संक्रमित है.

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इश वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड की मदद से गूगल पर इस खबर को ढूंढा तो हमें जागरण की खबर मिली जिसमें बताया गया था कि 9 जून को भागलपुर की सेंट्रल जेल और कंप जेल में एक मॉक ड्रिल हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है. इस रिरोप्ट में ये भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.

वहीं इस मॉक ड्रिल में कक्षपाल ही मरीज बने थे और उन्हें कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया गया था. भास्कर में भी इस खबर को छापा गया था. इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है और ये वीडियो केवल एक मॉक ड्रिल था.