क्या हाथों के बल पर PM मोदी ने लगाई थी केदारनाथ की परिक्रमा? 26 साल पुराने वीडियो का दावा 

सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए एक शख्स को देखा गया है.

सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए एक शख्स को देखा गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi

केदारनाथ की परिक्रमा( Photo Credit : social media )

सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए एक शख्स को देखा गया है. हजारों लोगों ने इसे काफी पसंद किया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 26 वर्ष पुराना है और पीएम  नरेंद्र मोदी ने खुद हाथों के बल पर चलकर मंदिर की परिक्रमा लगाई थी. वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस पर पड़ताल करने पर ये बात सामने आई है.

Advertisment

दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 26 साल की उम्र में यहां पर परिक्रमा लगाई थी. लोग इस वीडियो को तेजी से आगे फॉरवर्ड कर रहे हैं. वीडियो में भगवा वस्त्र धारण किए एक शख्स केदारनाथ मंदिर हाथों के बल चलकर परिक्रमा लगा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने दावा किया है ​कि यह वीडियो पीएम मोदी की जवानी का है. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी.

जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई? 

इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए न्यूज नेशन टीम ने इसकी जांच की. पड़ताल करने पर कुछ और ही सामने निकला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने वाले शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं. जिन्होंने इस तरह से बाबा केदारनाथ की परिक्रमा की थी.

यह वीडियो 26 साल पुराना नहीं बल्कि सिर्फ एक साल पुराना है. वीडियो 21 जून 2021 का है ​और तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस तरह हाथों के बल परिक्रमा की थी. इससे पता चलता है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इसका पीएम मोदी से कोई वास्ता नहीं है.

Source : News Nation Bureau

PM modi Viral Video 26-अप्रैल-प्रदेश-समाचार केदारनाथ की परिक्रमा
      
Advertisment