logo-image

कैमरे में क़ैद जानलेवा बाइक राइडिंग- न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया सच

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस जिस वक्त बेहद मुस्तैद नजर आ रही हो। ठीक उसी वक्त सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 5 युवक एक बाइक पर सवारी करते नज़र आ रहे हैं। कोई बाइक की हैंडल पर बैठा है, कोई पेट्रोल टैंक पर सवार है। किसी को सीट

Updated on: 22 Nov 2021, 11:40 PM

नई दिल्ली:

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस जिस वक्त बेहद मुस्तैद नजर आ रही हो। ठीक उसी वक्त सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 5 युवक एक बाइक पर सवारी करते नज़र आ रहे हैं। कोई बाइक की हैंडल पर बैठा है, कोई पेट्रोल टैंक पर सवार है। किसी को सीट पर जगह मिली है। तो कोई बाइक के पिछले हिस्से पर लटका है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो दिल्ली के पास गाजियाबाद का है और ये सभी लोग मुस्लिम हैं। जो करीब 4 किलोमीटर तक बाइक पर स्टंट दिखाते रहे। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "ये है ज़िला गाजियाबाद एक बाइक पर पांच युवक सवार। बाईक को ही बना दिया 5 सीटर कार, वायरल वीडियो लोनी इलाके का है।" जानिए, न्यूज़ नेशन की लाई डिटेक्टर इनवेस्टिगेशन टीम के विनोद कुमार की इस रिपोर्ट के जरिए

पड़ताल
वायरल वीडियो में बाइक पर सवार युवक ना केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बल्कि ये अपने साथ-साथ दूसरे लोगों की जान भी ख़तरे में डाल रहे हैं, इसलिए हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की। वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है लेकिन इसकी बाइक की नंबर प्लेट दिल्ली की है। वीडियो पर शक हुआ तो हमने गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाह से संपर्क किया। जिन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रही बाइक दिल्ली के पते पर रजिस्टर्ड है। लेकिन वायरल वीडियो गाजियाबाद के लोनी इलाके है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।



गाजियाबाद पुलिस ने बाइक के मालिक को 2000 रुपये का ऑनलाइन चालान भेजा है। एक हज़ार रुपये का चालान बाइक पर दो से ज़्यादा सवारी बिठाने की वजह से किया गया है। जबकि 1 हज़ार का चालान हेलमेट के लिए किया गया है। क्योंकि वायरल वीडियो में बाइक पर सवार किसी भी शख़्स ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा सही है और सड़क पर ख़तरनाक तरीके से बाइक दौड़ाने के कारण पुलिस ने कार्रवाई भी कर दी है।