/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/04/crocodile-49.jpg)
crocodile (file photo) ( Photo Credit : social media )
देश के कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. यहां पर बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है. इसके साथ नाले और नदी उफान पर हैं. कई जीव-जंतु सड़कों पर देखे गए हैं. ये इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह मध्य प्रदेश के चंबल का बताया गया है. वायरल वीडियो को लेकर दावा हो रहा है कि यह वीडियो चंबल का है. यहां भारी बारिश के कारण चंबल नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस वीडियो में एक युवक नदी में डूबता दिखाई दे रहा है.
तभी एक मगरमच्छ उसके पास आ जाता है. इसी दौरान राहत और बचाव दल भी यहां पर पहुंच जाता है और उस लड़के को रेस्क्यू करा लिया जाता है. पहली बार देखने में तो यह वीडियो हर किसी को सच मालूम पड़ता है. मगर जब इसकी पड़ताल की जाती है तो पता चलता है कि यह वीडियो गलत लोकेशन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
जिंदगी और मौत के बीच, अक्सर जीत जिंदगी को होती है। कुछ ऐसा ही चंबल नदी में देखने को मिला, जब एक बच्चा बाढ़ की वजह से चंबल नदी में फंस गया। इस दौरान उसके चारों ओर मगरमच्छ थे, लेकिन बच्चे ने संघर्ष और साहस का परिचय देते हुए जिंदगी और मौत के बीच आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली। pic.twitter.com/UwTe7ed9qS
— Bablu Yadav Dhaturiya (@bablu_dhaturiya) August 25, 2022
रिपोर्ट के अनुसार वीडियो अगस्त 2021 का है और यह घटना बांग्लादेश के चांदपुर क्षेत्र की है. चांदपुर पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है. इस घटना को लेकर वीडियो एक यूट्यब चैनल से प्राप्त हुआ है. यह वीडियो इस चैनल पर 27 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था. घटना का पूरा वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि इस वीडियो में सभी लोग बांग्ला भाषा बोल रहे हैं. वीडियो की लोकेशन बांग्लादेश के चांदपुर की है. वीडियो को इन दिनों ट्विटर पर गलत जानकारी के साथ साझा किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- भारी बारिश के कारण चंबल नदी उफान पर है
- गलत लोकेशन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो
- चैनल पर वीडियो 27 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us