चीन ने पाकिस्तान को दिए अंडे उगाने वाले बीज, न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया सच

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ख़ेत में उगे कथित अंडे दिखा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये अंडे फल-सब्जियों की तरह खेत में उगाए गए हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Fact check

Fact check ( Photo Credit : News Nation)

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ख़ेत में उगे कथित अंडे दिखा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये अंडे फल-सब्जियों की तरह खेत में उगाए गए हैं और इन अंडों को उगाने के लिए पाकिस्तान ने चीन से ख़ास तरह के बीज मंगवाए हैं। इस बीज से खेत में उगाए गए अंडों का स्वाद बिल्कुल वैसा है। जैसे अंडे मुर्गियां देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-"हे भगवान। अब यह बोला जाएगा "संडे हो या मंडे, बेटा जरा जाना खेत में घूमने, ले आना चार अंडे। जानिए, न्यूज़ नेशन की लाई डिटेक्टर इनवेस्टिगेशन टीम के विनोद कुमार की इस रिपोर्ट के जरिए.

Advertisment

पड़ताल

हमने कुछ की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्चिंग की तो बुराक़ न्यूज़ नाम से यू-ट्यूब चैनल मिला, जिसमें खेत में कथित अंडे उगाने का पूरा वीडियो मिल गया। इसमें खेत का मालिक रिपोर्टर के सामने अंडे तोड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो में किसान कहता है कि उसने चीन से इन अंडों के लिए बीज आयात किए हैं। इसके अलावा भी वीडियो को देखकर कई ऐसे सवाल उठते हैं जो वीडियो के साथ किए जा रहे दावे पर शक पैदा करते हैं। मसलन, खेत में दिखाई दे रहे सभी अंडे एक ही साइज के कैसे हैं यानि वो छोटे-बड़े क्यों नहीं हैं ? अगर पाकिस्तान ने चीन से अंडे उगाने का बीज मंगवाया है तो फिर चीन खुद अमेरिका से अंडे आयात क्यों करता है। वो खेत में अंडे क्यों नहीं उगाता है और सवाल ये भी कि क्या वाकई खेत में अंडे उगाना मुमकिन है ?

publive-image

इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए हमने यू-ट्यूब को खंगाला तो एक पाकिस्तानी वनस्पति एक्सपर्ट का बयान मिला। जो वायरल हो रहे इस वीडियो का खंडन करते हुए दिखाए दे रहे हैं। इस वनस्पति एक्सपर्ट ने अपने बयान में बताया कि सफेद बैंगन के खेत में इन अंडों को गोंद की मदद से चिपकाया गया है। क्योंकि अंडों के चारों तरफ सख़्त खोल बना होता है। जबकि अंडे के अंदर पौधे से न्यूट्रिशियस तभी पहुंच सकता है, जब अंडा के सिरा पौधे से जुड़ा हो। लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।

पाकिस्तानी एक्सपर्ट के इस बयान से वायरल वीडियो का आधा झूठ उजागर हो गया। हमने इंटरनेट की परतें खंगाली तो हमें यू-ट्यूब पर एक ऐसा वीडियो मिल गया...जिसमें पौधे के ऊपर ऐसे अंडों को चिपकाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही थी।

पाकिस्तानी एक्सपर्ट के बयान और हमारी पड़ताल से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असली अंडों को सफेद बैंगन के खेत में चिपकाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। जबकि हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि अंडों को खेत में उगाना मुमकिन नहीं है।

Source : Vinod kumar

egg tree egg picture of the egg fact check news news nation fact check Fact Check Story latest news in Fact Check fake egg trending news
      
Advertisment