/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/10/fake1-52.jpg)
fact check( Photo Credit : twitter)
देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों ठग सोशल मीडिया, मेल और मैसेज के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस मामले में आप सावधानी बरत कर बच सकते हैं. अब लोगों को ठग अलग-अलग माध्यमों से 30 लाख रुपये देने का वादा कर रहे हैं. मगर इसके लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसको लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल आपके पास मेल या मैसेज की मदद से संदेश पहुंचाया जा सकता है कि आपको किसी योजना के तहत 30 लाख रुपये मिलने हैं.
इसके लिए आपको बकायदा एक लेटर भी जारी किया जाएगा. इस पर भारत सरकार का लोगो लगा रहेगा. इस पत्र के साथ दावा किया जाता है कि आपका 30 लाख स्वीकृत हो गया है, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में समस्या है, इस वजह से ये जा नहीं पा रहा. अगर आप 10 हजार रुपये जमा करेंगे तो आपके 30 लाख आपको मिल जाएंगे. बहुत से लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं.
A #Fake letter issued in the name of Govt of India claims that the recipient's account will be debited with Rs 30 Lakhs on payment of Rs 10,100.#PIBFactCheck
▶️Fraudsters impersonate Govt organisations to dupe people of money.
▶️Beware of such fraudulent letters. pic.twitter.com/01ON2Z3cKI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2022
पीआईबी ने अब इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि ठग भारत सरकार का फेक लेटर जारी कर अकाउंट में 30 लाख डालने की बात कर रहे हैं. इसके बदले वो 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. मगर आप सावधान रहें. ऐसा कोई संस्थान भारत सरकार के अंतर्गत काम नहीं कर रहा है और ना ही ऐसा कोई लेटर सरकार ने जारी किया है. ठगों से सावधान रहें और उनके दिए अकाउंट नंबर में कोई पैसे ना डालें, वर्ना आपकी जेब साफ हो सकती है.
Source : News Nation Bureau