logo-image

भारत सरकार का पत्र दिखाकर कर रहे ठगी, 30 लाख देने का वादा

देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों  ठग सोशल मीडिया, मेल और मैसेज के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं.

Updated on: 10 May 2022, 04:32 PM

नई दिल्ली:

देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों  ठग सोशल मीडिया, मेल और मैसेज के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस मामले में आप सावधानी बरत कर बच सकते हैं. अब लोगों को ठग अलग-अलग माध्यमों से 30 लाख रुपये देने का वादा कर रहे हैं. मगर इसके लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसको लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल आपके पास मेल या मैसेज की मदद से संदेश पहुंचाया जा सकता है कि आपको किसी योजना के तहत 30 लाख रुपये मिलने हैं.

इसके लिए आपको बकायदा एक लेटर भी जारी किया जाएगा. इस पर भारत सरकार का लोगो लगा रहेगा. इस पत्र के साथ दावा किया जाता है कि आपका 30 लाख स्वीकृत हो गया है, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में समस्या है, इस वजह से ये जा नहीं पा रहा. अगर आप 10 हजार रुपये जमा करेंगे तो आपके 30 लाख आपको मिल जाएंगे. बहुत से लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं. 

 

पीआईबी ने अब इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि ठग भारत सरकार का फेक लेटर जारी कर अकाउंट में 30 लाख डालने की बात कर रहे हैं. इसके बदले वो 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. मगर आप सावधान रहें. ऐसा कोई संस्थान भारत सरकार के अंतर्गत काम नहीं कर रहा है और ना ही ऐसा कोई लेटर सरकार ने जारी किया है. ठगों से सावधान रहें और उनके दिए अकाउंट नंबर में कोई पैसे ना डालें, वर्ना आपकी जेब साफ हो सकती है.