/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/gst-on-rent-45.jpg)
GST ( Photo Credit : file photo)
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से फैल रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) घरों और दुकानों पर भुगतान किए गए किराए पर जीएसटी (GST) लागू करने के लिए तैयार है. अटकलों का दावा है कि इसका ऐलान मई में होने वाली 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद किया जाएगा. इस मैसेज में किया गया दावा आम जनता के बीच दहशत पैदा कर रहा है. इस मैसेज के कारण लोगों के बीच यह भय उत्पन्न हो रहा है कि घरों और दुकानों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी कर जल्द ही पेश किया जाएगा. इसका अर्थ है कि जो लोग दस हजार रुपये प्रति माह का किराया देते हैं, उन्हें प्रति माह 1,200 रुपये कर देना होगा.
जानें क्या और कितना सच है मैसेज
हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि वित्त मंत्रालय ने आगामी जीएसटी परिषद की बैठक के लिए ऐसा कोई पूर्व फैसला नहीं लिया है और इसे फर्जी खबर घोषित किया गया है. ये वायरल मैसेज निराधार है और सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.
Claim : A 12% GST tax on rent for houses and shops will be introduced at the upcoming GST Council meeting.#PIBFactCheck :
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 3, 2022
➡️@FinMinIndia has made no such prior decision for the forthcoming GST Council meeting.
➡️Please refrain from sharing these posts. pic.twitter.com/afGO8t2jPw
जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक
इस बीच, जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक अगले माह होने की संभावना बनी हुई है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस माह विश्व बैंक-आईएमएफ की बैठक के लिए अमेरिका की 10 दिवसीय यात्रा पर जाएंगी. यह पहले इस माह होने वाली थी. बैठक शिलांग, मेघालय में होने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- ये ऐलान मई में होने वाली 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद किए जाने का दावा
- दुकानों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी कर जल्द ही पेश किया जाएगा