/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/27/student-laptop-86.jpg)
Fact Check : क्या सरकार छात्रों को फ्री में दे रही लैपटॉप( Photo Credit : फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी. वायरल मैसेज के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है. दरअसल, कोरोना संकट के बीच आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई न्यूज, पोस्ट वायरल होती रहती है. कभी किसी न्यूज में दावा किया जाता है कि सरकार महिलाओं के खातों में पैसे डाल रही है, तो कभी दावा किया जाता है कि भारत सरकार बेरोजगारों को पैसे दे रही है. अब यह मैसेज वायरल हो रहा है.
इस वायरल मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने लैपटॉप वाली न्यूज को फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- दावा: एक वेबसाइट लिंक के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप दे रही है. PIB Fact Check में यह लिंक फर्जी है. सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.
Claim: A text message with a website link is circulating with a claim that the Government of India is offering free laptops for all students. #PIBFactCheck: The circulated link is #Fake. Government is not running any such scheme. pic.twitter.com/VwDyFwcaf4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 15, 2020
Source : News Nation Bureau