पहली तिमाही में भारत की GDP के आंकड़े को लेकर बड़ा दावा, जानेें पूरा सच

सांख्यिकी कार्यालय ने हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी (GDP) के आंकड़े जारी किए हैं. यह ग्रोथ 36.85 लाख करोड़़ रहने अनुमान लगाया गया है. यह बीते साल के मुकाबले 13.5 प्रतिशत ज्यादा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gdp

fact check ( Photo Credit : ani)

सांख्यिकी कार्यालय ने हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी (GDP) के आंकड़े जारी किए हैं. यह ग्रोथ 36.85 लाख करोड़़ रहने अनुमान लगाया गया है. यह बीते साल के मुकाबले 13.5 प्रतिशत ज्यादा है. गौरतलब है कि 2021-22 वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 32.46 लाख करोड़ थी. भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी इस खास जानकारी से संबंधित गलत जानकारियां वायरल हो रही हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में ऐसा दावा किया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में तीन साल के बाद पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 3.3 प्रतिशत ही बढ़ी है. 

Advertisment

वायरल ट्वीट का आंकड़ा 

ट्वीट में कहा गया है कि 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 33.05 ट्रिलियन थी. यह 2022-23 की पहली तिमाही में 34.43 ट्रिलियन तक पहुंची है. ऐसे में तीन वर्ष के अंदर सिर्फ 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ट्वीट में कहा गया है कि क्या यह 13.5 प्रतिशत वर्ष में हुई बढ़ोतरी को मनाने का समय है या फिर गंभीर आत्मचिंतन का समय है. 

जानें वायरल ट्वीट का सच 

गौरतलब है कि सरकार की ओर से पीआईबी फैक्ट चेक संस्था ने इस वायरल संदेश की पड़ताल की है. उसने इस संदेश को फेक बताया है. पीआईबी की ओर से किए गए एक ट्वीट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 34.42 प्रतिशत होने का दावा पूरी तरह से गलत है. पीआईबी (PIB) ने सही आंकड़ा बताते हुए कहा कि सही आंकड़ा 36.85 लाख करोड़ है.   

Source : News Nation Bureau

आम बजट 2022-23 Fact Check financial year 2022-23 GDP Growth Rate
      
Advertisment